उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने अंडरवर्ल्ड डॉन रवि पुजारी गैंग के खास गुर्गे संजू डोकरे को गिरफ्तार किया है. उस पर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था. वो साल 2022 में कौशांबी जिले में हुए 30 लाख रुपए की लूट में शामिल था. उसे महाराष्ट्र के मुंबई के मलाड वेस्ट इलाके से गिरफ्तार किया गया है. उसके खिलाफ लूट, डकैती, मारपीट और रंगदारी के कई मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं.
साल 2022 में गुजराती कारोबारी अजीत सिंह कार से दिल्ली जा रहे थे. कौशांबी जिले के मंझनपुर-कोखराज सीमा पर संजू डोकरे ने अपने साथियों रोशन यादव, कीर्ति सिंह सोलंकी, विपुल पटेल आदि के साथ कारोबारी की कार को घेर लिया. इसके बाद उनसे 30 लाख रुपए की लूट की गई. इस मामले में पीड़ित ने स्थानीय थाने में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया था. इसके बाद से ही पुलिस तलाश कर रही थी.
बताते चलें कि सूंज डोकरे का आका रवि पुजारी एक कुख्यात माफिया डॉन रह चुका है. वो करीब 15 साल तक भारत से फरार रहा था. उस पर फिरौती, हत्या, ब्लैकमेलिंग और धोखाधड़ी से जुड़े कई कई मामले दर्ज थे. उसके खिलाफ करीब 200 मामलों को लेकर रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया गया था. रवि पुजारी एक समय छोटा राजन के लिए काम करता था. दोनों साल 1990 तक दाऊद इब्राहिम के साथ थे.
जून 2019 में अंडरवर्ल्ड डॉन रवि पुजारी सेनेगल की अदालत से जमानत मिलने के बाद फरार हो गया था. उसे 21 जनवरी 2019 को सेनेगल में इंडियन एजेंसी के इनपुट पर गिरफ्तार किया गया था. रवि पुजारी अफ्रीकी देश सेनेगल में रह रहा था. उस पर भारतीय एजेंसियां लगातार नजर रख रही थीं. रवि पुजारी बॉलीवुड सितारों और यहां तक कि गुजरात से विधायक जिग्नेश मेवाणी तक को उगाही की धमकी दे चुका है.
उसके खिलाफ कर्नाटक और मुंबई में 98 मामले लंबित थे. गुजरात में कांग्रेस विधायक जिग्नेश मेवाणी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि अंडरवर्ल्ड डॉन रवि पुजारी ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी. रवि पुजारी का नाम अपराध की दुनिया में काफी चर्चित है. बड़े-बड़े लोगों से फिरौती वसूली इसका मुख्य पेशा रहा है. फिरौती न चुकाने पर हत्या जैसे जघन्य अपराध भी रवि पुजारी और उसके गुर्गे करते रहे हैं.
आशीष श्रीवास्तव