नोएडा: बहुमंजिली इमारत से छलांग लगा 76 साल की महिला ने की आत्महत्या, चल रहा था डिप्रेशन का इलाज

ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) में एक बहुमंजिला इमारत की तीसरी मंजिल से छलांग लगाकर एक 76 साल की महिला ने आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि महिला मानसिक रूप से परेशान चल रही थी. उसका इलाज चल रहा था.

Advertisement
20वीं मंजिल से कूदकर 76 साल की महिला ने की आत्महत्या. (Representative image) 20वीं मंजिल से कूदकर 76 साल की महिला ने की आत्महत्या. (Representative image)

तनसीम हैदर

  • नोएडा,
  • 20 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 9:25 PM IST
  • ग्रेटर नोएडा के गौर सिटी 2 सोसाइटी की घटना
  • एक साल पहले महिला के पति की हो गई थी मौत

ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) में आत्महत्या का एक और मामला सामने आया है. अब एक बुजुर्ग महिला ने बहुमंजिली इमारत की तीसरी मंजिल से छलांग लगाकर खुदकुशी कर लेने की खबर है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है.

जानकारी के अनुसार, महिला की उम्र 76 साल थी. बताया जा रहा है कि महिला मानसिक रूप से परेशान चल रही थी और इसका इलाज भी चल रहा था. ये घटना गौर सिटी टू सोसाइटी की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक उषा शर्मा नाम की महिला ने तीसरी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली.

Advertisement

एक वर्ष पहले महिला के पति की हो चुकी है मौत

बताया जाता है कि एक साल पहले ही उषा के पति की मौत हो गई थी. वह अपनी बहू और बेटे के साथ तीसरी मंजिल के फ्लैट में रह रही थी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, महिला ने जब इमारत से नीचे कूदने की कोशिश की तो वह बालकनी में लटक गई, लेकिन थोड़ी देर बाद वह नीचे आकर गिरी जिससे मौके पर ही मौत हो गई.

गौरतलब है कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा की बहुमंजिली इमारतों से छलांग लगाकर खुदकुशी करने के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं. कई बार देखा गया है कि 1 दिन में तीन से चार खुदकुशी के मामले भी सामने आए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement