नासिक के आश्रम में 6 लड़कियों से दरिंदगी, जांच में सामने आई संचालक की करतूत

नासिक में एक आश्रम संचालक पर छह लड़कियों ने यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. इनमें से पांच नाबालिग हैं. आश्रम में 15 लड़कियां और 14 लड़के रहते थे. नाबालिगों ने हिम्मत जुटाकर अपने साथ हुई हैवानियत की दास्तां पुलिस के सामने बयां की. आरोपी के अरेस्ट कर लिया है. उधर, इस खुलासे के बाद से सनसनी फैली हुई है.

Advertisement
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी आश्रम संचालक पुलिस की गिरफ्त में आरोपी आश्रम संचालक

aajtak.in

  • नासिक ,
  • 27 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:03 PM IST

महाराष्ट्र में नासिक से एक आश्रम से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. इसके संचालक पर छह लड़कियों ने यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है. इनमें से पांच नाबालिग हैं. जिनकी शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही नाबालिगों का मेडिकल कराया गया है.

गौरतलब नासिक के एक आश्रम में 15 लड़कियां और 14 लड़के रहते थे. इसका संचालक हर्षल बालकृष्ण मोरे है. उसके खिलाफ एक नाबालिग ने रेप करने का केस दर्ज कराया था. हैरानी वाली बात ये है कि जैसे ही पुलिस ने मामले की जांच शुरू की, हर्षल की काली करतूतों की परतें भी खुलने लगीं.

Advertisement

डरी सहमी नाबालिगों ने हिम्मत जुटाकर अपने साथ हुई हैवानियत की दास्तां भी पुलिस के सामने बयां की. हर्षल की घिनौनी करतूतों से नासिक में सनसनी फैल गई. 

जांच में हुआ सनसनीखेज खुलासा

इस पूरे प्रकरण को लेकर डीसीपी नासिक सिटी किरण कुमार चव्हाण ने बताया कि एक नाबालिग लड़की ने आश्रम के संचालक के खिलाफ दुष्कर्म करने का केस दर्ज कराया था. इसके बाद जांच शुरू की गई. इस दौरान पांच अन्य लड़कियों ने भी ऐसे ही आरोप लगाए.

सभी लड़कियों के बयान दर्ज किए गए

आगे बताया कि सभी लड़कियों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं. साथ ही आरोपी को अरेस्ट भी कर लिया गया है. उसके खिलाफ रेप, प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंस एक्ट (POCSO) व अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है. असिस्टेंट कमिश्नर दीपाली खन्ना इस मामले की जांच कर रही हैं.

Advertisement

30 नवंबर तक पुलिस हिरासत में आरोपी

अब तक की जांच में पता चला है कि आरोपी का संगठन केवल धर्मदाय कमिश्नर के पास दर्ज है. उधर, पुलिस ने इस मामले में अन्य लोगों के शामिल होने की संभावना से इनकार किया है. अदालत ने आरोपी को 30 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है.

(नास‍िक से प्रवीण ठाकरे की र‍िपोर्ट)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement