बिहार: 'कातिल' पत्नी, जेवर गिरवी रखकर दी पति के मर्डर की सुपारी

पुलिस ने बताया कि मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर शार्प शूटर को सुपारी दी थी. यह सौदा 2 लाख 80 हजार रुपये में तय हुआ था. जिसमें महिला ने अपने जेवर गिरवी रखकर प्रेमी के जरिए 80 हजार रुपये शार्प शूटर को एडवांस के तौर पर दिए थे.

Advertisement
पत्नी ने कराई थी शेरघाटी के तैयब की हत्या पत्नी ने कराई थी शेरघाटी के तैयब की हत्या

aajtak.in

  • गया ,
  • 05 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 12:10 PM IST
  • अवैध संबंध को लेकर हुई थी शख्स की हत्या
  • पत्नी ने 2 लाख 80 हजार रुपये में दी थी सुपारी
  • पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को किया अरेस्ट

बिहार के गया में हुई एक हत्या के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने बताया कि मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर शार्प शूटर को सुपारी दी थी. यह सौदा 2 लाख 80 हजार रुपये में तय हुआ था. जिसमें महिला ने अपने जेवर गिरवी रखकर प्रेमी के जरिए 80 हजार रुपये शार्प शूटर को एडवांस के तौर पर दिए थे. पुलिस ने मास्टरमाइंड जीशान को गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से दो देसी कट्टे और पांच जिंदा कारतूस को भी बरामद किया गया है. दूसरा आरोपी अविनाश फिलहाल फरार बताया जा रहा है. 

Advertisement

पत्नी ने कराई थी शेरघाटी के तैयब की हत्या

इस मामले पर एसएसपी आदित्य कुमार ने बताया कि 23 अक्टूबर को श्रृंगार स्टोर के स्टाफ मोहम्मद तैयब आलम की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या के बाद जांच के दौरान एक लीड मिली और उस पर काम शुरू किया गया. जिसमें दो लोगों पकड़ा और उनसे पूछताछ शुरू की. जिसमें पंकज पासवान के शूटर ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि उन्होंने किस तरह से घटना को अंजाम दिया था. 

अवैध संबंध को लेकर हुई थी शख्स की हत्या 

मृतक की पत्नी अफशां प्रवीण ने 2009 में तैयब आलम से लव मैरेज की थी. लेकिन अफशां प्रवीण के अवैध संबंध को लेकर दोनों के बीच झगड़े होने लगे. फिर महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर तैयब आलम को रास्ते से हटाने की योजना बनाई. महिला के प्रेमी जीशान ने शार्प शूटरों से संपर्क साधा और 2 लाख 80 हजार में सौदा पक्का किया. फिर शेरघाटी थाना क्षेत्र के सोनार टोली स्थित सड़क पर बदमाशों ने 23 अक्टूबर को तैयब की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले को सुलझाने के लिए पुलिस ने एक टीम का गठन किया. फिर अपने मुखबिरों की मदद से पुलिस ने जाल बुनना शुरू किया. 

Advertisement

पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को किया अरेस्ट

चार दिसंबर को हेमजापुर से शार्प शूटर फोटो खान, पंकज पासवान को पिस्तौल और गोली के साथ गिरफ्तार किया गया. उस वक्त कुछ बदमाश फरार हो गए थे. फरार बदमाशों की पहचान आमस थाना क्षेत्र के हेमजापुर निवासी मोहम्मद आरिफ खान उर्फ रेहान खान, बांकेबाजार के सिंहपुर छोटू यादव और अविनाश के रूप में की गई. एसएसपी ने बताया कि इनपुट के आधार पर जांच आगे बढ़ी तो पूछताछ में हत्या की बात सामने आई. एसएसपी ने बताया कि विशेष टीम में शामिल रहे पुलिस पदाधिकारियों व सहयोग करने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा. 

(इनपुट- पंकज कुमार) 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement