Delhi: शराब पीने को लेकर हुआ झगड़ा, भाई ने चाकू से गोदकर कर दी हत्या

आउटर दिल्ली के रणहौला के हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक के सगे भाई को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि दोनों भाईयों में शराब पीने को लेकर विवाद हुआ था. जिसके बाद चाकू से गोदकर भाई ने भाई को मार डाला.

Advertisement
सगे भाई ने भाई को मौत के घाट उतारा, आरोपी गिरफ्तार (फोटो- आजतक) सगे भाई ने भाई को मौत के घाट उतारा, आरोपी गिरफ्तार (फोटो- आजतक)

तनसीम हैदर

  • दिल्ली/रनहोला,
  • 27 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 11:20 AM IST
  • शराब पीने को लेकर हुई भाइयों में झगड़ा
  • आरोपी पुलिस को गुमराह करता रहा
  • भाई ने की भाई की हत्या आरोपी अरेस्ट

आउटर दिल्ली के रणहौला थाना पुलिस ने एक युवक की हत्या की गुत्थी को महज 24 घंटे में सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गुस्से और शराब की लत से परेशान भाई ने अपने सगे भाई के सीने में चाकू गोद कर उसकी निर्मम हत्या कर की थी. आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करता रहा. लेकिन जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है. पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल किय गया चाकू भी जब्त कर लिया है और मामले की जांच कर रही है. 

Advertisement

बीते शनिवार को रणहौला पुलिस को राम मनोहर लोहिया अस्पताल से मंजीत सिंह नामक युवक को बेहोशी की हालत में भर्ती करवाने की सूचना मिली थी. पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद डॉक्टर ने मंजीत को मृत घोषित कर दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. जांच के दौरान पुलिस ने मृतक के घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला और उसके परिवार से पूछताछ की. उसी दौरान मृतक मंजीत के भाई पर कुछ  शक हुआ.

आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसका भाई रोज शराब पीकर हंगामा करता था. इसे लेकर दोनों में अक्सर कहासुनी हो जाती थी. दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि उसने भाई को खत्म करने का फैसला किया और भाई पर चाकू से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया. रणहौला थाना पुलिस ने आरोपी भाई के खिलाफ हत्त्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है और उसके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल चाकू भी जब्त कर लिया है. 

Advertisement

(इनपुट- ओपी शुक्ला)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement