ग्रेटर नोएडा: छोटे भाई को शराब पीने से बहन ने किया मना, दरिंदे ने सीने में गोली मार दी, मौत

ग्रेटर नोएडा में एक दरिंदे ने अपनी बहन की गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि बहन ने भाई को शराब पीने से रोका था.

Advertisement
युवक ने बड़ी बहन को मारी गोली, पुलिस ने किया अरेस्ट युवक ने बड़ी बहन को मारी गोली, पुलिस ने किया अरेस्ट

तनसीम हैदर

  • ग्रेटर नोएडा,
  • 13 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 12:09 PM IST
  • छोटे भाई ने की बड़ी बहन की हत्या
  • पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा की थाना बिसरख पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसने बहन की गोली मारकर हत्या कर दी है. बताया जा रहा है कि बड़ी बहन ने अपने भाई को शराब पीने से रोका था. जिससे ये दरिंदा भाई इतना गुस्सा हो गया कि बहन के सीने में गोली मार दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से एक देसी तमंचा, एक जिंदा कारतूस और दो मैगजीन बरामद की हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.  
            
दरअसल हरदोई के सादाबाद की रहने वाली रुचि ग्रेटर नोएडा के जलालपुर गांव में अपने पति के साथ किराए के मकान में रहती थी. इस मकान में महिला का भाई सूरज रस्तोगी ऊर्फ संजू भी रहता है और वो खूब शराब पीता है. आरोपी सूरज रोज शराब पीकर हंगामा करता था. शुक्रवार की रात भी वो घर पर शराब पी रहा था. इस दौरान बहन ने अपने भाई को शराब पीने से मना किया जिससे वो नाराज हो गया और उसने अपनी बहन के सीने में गोली मार दी. महिला की मौके पर ही मौत हो गई. 

Advertisement

हत्या के मामले में पुलिस ने 22 साल के सूरज को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक महिला की उम्र करीब 32 साल थी और वो अपने पति के साथ ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख क्षेत्र केनगांव जलालपुर में रहती थी. आरोपी सूरज अपनी तीन बहनों और दो भाइयों के साथ कई सालों से यहां रह रहा था. 

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने वारदात में इस्तेमाल किया गया तमंचा हापुड़ के पिलखुआ इलाके से 5 हजार रुपये में खरीदा था. आरोपी ने बताया कि उसकी बहन शराब के लिए बार-बार मना करती थी. जिसे लेकर दोनों में विवाद होता था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement