मुंबई के चर्चित क्रूज ड्रग्स केस में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने भी जांच शुरू कर दी है. आर्यन खान को गैरकानूनी ढंग से गिरफ्तार करने की शिकायत पर आयोग ने केस दर्ज किया है. शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की मुंबई के लग्जरी क्रूज शिप कॉर्डेलिया में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की ओर से की गई छापेमारी के बाद आर्यन खान की गिरफ्तारी को लेकर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग में शिकायत हुई है.
आयोग ने आर्यन खान को हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद केस दर्ज कर इस मामले की जांच शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक रामपुर के आरटीआई एक्टिविस्ट दानिश खान की तरफ से की गई इस शिकायत में आरोप लगाया गया है कि आर्यन खान के साथ शर्मिंदा करने वाली राजनीति की गई. एक युवा लड़के की जिंदगी और भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है. एनसीबी ने आर्यन के केस को मनोरंजन का खेल बना दिया है जो गैर कानूनी है. 16 अक्टूबर को की गई इस शिकायत पर आयोग ने आर्यन खान को हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद केस दर्ज किया है.
इस मामले में शिकायतकर्ता दानिश खान ने आजतक से बात करते हुए साफ कहा कि आर्यन खान के पास से एनसीबी को कोई ड्रग्स नहीं मिली और ना ही कोई साक्ष्य. आर्यन खान ने उस क्रूज शिप को भी बुक नहीं किया था जहां पर ये पार्टी चल रही थी. आर्यन उस पार्टी में बुलावे पर गए थे. एनसीबी ने जब छापेमारी की तो वहां से सिर्फ आर्यन खान को ही टारगेट कर पकड़ा गया बाकी कोई दूसरे लोग पकड़कर नहीं लाए गए. यह सब इसलिए हुआ क्योंकि वह स्टार के बेटे हैं.
फिलहाल राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने इस मामले में आर्यन खान की गिरफ्तारी को गैरकानूनी बताते हुए की गई शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. माना जा रहा है कि इस मामले में आयोग जल्द महाराष्ट्र पुलिस के साथ-साथ एनसीबी के संबंधित अधिकारियों को भी नोटिस जारी करेगा.
संतोष शर्मा