Cruise Drugs Case: 17वें आरोपी को भी मिली जमानत, NCB के विरोध पर वकीलों ने दी ये दलील

Mumbai Cruise Drugs Case: क्रूज ड्रग्स मामले में गिरफ्तार विदेशी नागरिक को मुंबई की स्पेशल कोर्ट ने जमानत दे दी है. कोर्ट ने नाइजीरिया के ओकारो औजामा को जमानत दी है.

Advertisement
मुंबई से गोवा जा रही क्रूज पर 2 अक्टूबर को छापा मारा गया था. (फाइल फोटो) मुंबई से गोवा जा रही क्रूज पर 2 अक्टूबर को छापा मारा गया था. (फाइल फोटो)

विद्या

  • मुंबई,
  • 05 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:16 AM IST
  • क्रूज ड्रग्स केस में एक और आरोपी को जमानत
  • नाइजीरिया के ओकारो औजामा को जमानत मिली

Mumbai Cruise Drugs Case: क्रूज ड्रग्स मामले में मुंबई की स्पेशल कोर्ट ने 17वें आरोपी को भी जमानत दे दी है. आरोपी का नाम ओकारो औजामा (Okoro Uzeoma) है, जो नाइजीरिया का नागरिक है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के मुताबिक, औजामा ने ड्रग्स की सप्लाई की थी. हालांकि, औजामा की ओर से पेश हुए वकीलों ने कोर्ट में दलील दी कि उसे झूठा फंसाया गया है और उसके पास से 14 ग्राम कोकिन बरामद हुई थी, जो 'नॉन-कमर्शियल क्वांटिटी' है. 

Advertisement

औजामा की ओर से पेश हुए वकील शालाका हतोड़े और गोरख लिमैन ने अदालत में दलील दी कि मामले में सह-आरोपियों को भी जमानत मिल चुकी है. हालांकि, NCB ने जमानत याचिका का विरोध किया, लेकिन दोनों वकीलों ने तर्क दिया कि औजामा पर NDPS एक्ट की धारा 27A के तहत आरोप नहीं लगाए गए थे, इसलिए उनके अपराध जमानती थे. 

ये भी पढ़ें-- क्रूज ड्रग्स केसः नवी मुंबई के एक होटल में 27 सितंबर को रची गई थी आर्यन खान को फंसाने की साजिश!

औजामा ने समानता के अधिकार के तहत जमानत मांगी थी, क्योंकि मामले में पहले ही कई कथित ड्रग पेडलर्स को जमानत मिल चुकी है. NCB के अनुसार, औजामा ने एक ड्रग सप्लायर को ड्रग्स बेची थी, जिसने क्रूज पार्टी में शामिल लोगों को ड्रग्स बेची थी. इस मामले में सबसे पहले बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) और उनके दोस्त अरबाज मर्चेंट (Arbaaz Merchant) को गिरफ्तार किया गया था. दोनों को बॉम्बे हाई कोर्ट से जमानत मिल चुकी है.

Advertisement

औजामा की जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान उनके वकीलों ने दावा किया कि बार-बार अनुरोध के बाद भी NCB अधिकारियों ने उन्हें गिरफ्तारी का पंचनामा नहीं दिया है. वकीलों ने ये भी कहा कि अदालत जमानत के लिए कोई भी शर्त लगा सकती है. औजामा का स्थानीय पता नालासोपारा बताया गया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement