ग्वालियर में ATM से पार कर दिए थे 44 लाख रुपये, MP पुलिस ने हरियाणा जाकर पकड़ा

मध्य प्रदेश पुलिस (MP Police) ने एटीएम (ATM) से 44 लाख रुपये पार करने वाले आरोपी को हरियाणा (Haryana) से पकड़ा है. इस दौरान आरोपी के अन्य साथियों ने पुलिस पर गोलीबारी भी की. एटीएम से रुपये पार करने के लिए आरोपी ने गैस कटर से एटीएम के चेस्ट को काट दिया था.

Advertisement
एटीएम से पार कर दिए थे 44 लाख रुपये, एमपी पुलिस ने हरियाणा जाकर पकड़ा. (Representative image) एटीएम से पार कर दिए थे 44 लाख रुपये, एमपी पुलिस ने हरियाणा जाकर पकड़ा. (Representative image)

aajtak.in

  • ग्वालियर,
  • 23 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 7:58 PM IST
  • गैस कटर से काट दिया था एटीएम कैश चेस्ट
  • हरियाणा का रहने वाला है चोरी का आरोपी

मध्य प्रदेश के ग्वालियर (MP Gwalior) में एटीएम (ATM) कैश चेस्ट से 44 लाख रुपये की चोरी के मामले में अंतरराज्यीय गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया गया है. मामले से जुड़े एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार करने गई पुलिस पर आरोपी के साथियों ने गोलियां भी चलाईं.

एजेंसी के अनुसार, पुलिस ने बताया कि ग्वालियर पुलिस (Gwalior Police) की एक टीम ने मंगलवार को मुठभेड़ के बीच आरोपी को हरियाणा के पलवल कस्बे से गिरफ्तार किया. ग्वालियर शहर में 19 व 20 फरवरी की दरमियानी रात अज्ञात चोरों के एक गिरोह ने एटीएम के तीन कैश चेस्ट गैस कटर से काटकर 44 लाख रुपये पार कर दिए थे. ग्वालियर शहर में कियोस्क पर लगे सीसीटीवी कैमरों को भी ढक दिया था.

Advertisement

कई जगह पर हुई चोरियों में शामिल रहे आरोपी

पुलिस अधीक्षक (SP) अमित सांघी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मुरैना और ग्वालियर की पुलिस टीम पलवल पहुंची थी. वहां स्थानीय पुलिस की मदद से खुर्शीद नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के साथियों ने पुलिस टीम पर गोलियां चलाईं. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आरोपी और उसके सहयोगी ग्वालियर, मुरैना और शिवपुरी जिलों में कई एटीएम चोरी के मामलों में शामिल रहे हैं. उन्होंने कहा कि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement