Ballia: सात महीने से हो रहे रेप के बाद गर्भवती हुई नाबालिग, मां ने करवाया गर्भपात

बलिया में एक नाबालिग बच्ची के साथ सात माह से रेप हो रहा था. इसके बाद वो गर्भवती हो गई. बच्ची की मां तुरंत ही उसे प्राइवेट नर्सिंग होम लेकर पहुंची और उसका गर्भपात कराया. घटना की सूचना पर मौक पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता के बयान दर्ज करने के बाद एसडीएम के आदेश पर नर्सिंगहोम के खिलाफ मामला दर्ज किया.

Advertisement
(प्रतिकात्मक फोटो) (प्रतिकात्मक फोटो)

अनिल अकेला

  • बलिया ,
  • 16 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:00 PM IST

उत्तर प्रदेश के बलिया से नाबालिग लड़की के साथ रेप का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, पीड़ित बच्ची के साथ महीनों से रेप हो रहा था. इसके बाद वह गर्भवती हो गई थी. जब बच्ची की मां को यह पता चला, तो उसे तुरंत ही अस्पताल लेकर पहुंची और उसका गर्भपात कराया.   

पीड़ित बच्ची का पिता बिहार में मछली पकड़ने का काम करता है. पांच दिन बाद जब वह लौटा, तो उसे अपनी बेटी कहीं नहीं दिखाई दी. फिर उसे पता चला कि उसकी बेटी बैरिया के निजी अस्‍पताल बेड पर पड़ी है. वहां पत्नी ने पति को बेटी के साथ हुई दर्दनाक घटना के बारे में बताया.

Advertisement

पीड़ित के पिता ने थाने पहुंचकर और बेटी के साथ हुए गलत काम का मामला दर्ज कराया. पिता की शिकायत पर एसडीएम, सीओ और बैरिया पुलिस मौके पर पहुंची, तो अस्‍पताल के सभी कर्मचारी भाग निकले.

एसडीएम आत्रेय मिश्र ने किशोरी को सोनबरसा सीएचसी भिजवाया है. एसडीएम के निर्देश पर आरोपी और नर्सिंग होम संचालक के साथ डॉक्टर कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज हुआ. एसडीएम ने बताया कि मामला काफी संगीन है. आरोपियों  के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement