गाजियाबाद: गर्भवती हुई 14 की नाबालिग, दुष्कर्म की शिकार हुई थी छात्रा

गाजियाबाद के मोदीनगर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. बच्ची के 5 माह की गर्भवती होने पर घटना की जानकारी परिवार के लोगों को हुई. इसके बाद परिवार ने स्थानीय पुलिस से घटना की शिकायत की है. आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

Advertisement
symbolic image symbolic image

तनसीम हैदर

  • गाजियाबाद,
  • 28 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:24 PM IST
  • डॉक्टर के पास जाने पर, गर्भवती होने का पता लगा
  • बच्ची के परिजन बोले, आरोपी पक्ष दे रहा है धमकियां

गाजियाबाद के मोदीनगर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. बच्ची के 5 माह की गर्भवती होने पर घटना की जानकारी परिवार के लोगों को हुई. इसके बाद परिवार ने स्थानीय पुलिस से घटना की शिकायत की है. आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है.

पीड़िता के परिवार का आरोप है कि आरोपी पक्ष द्वारा उन्हें धमकियां दी जा रही हैं. पीड़ित बच्ची के परिजनों का कहना है कि आरोपी पक्ष के लोग बच्चे के माता पिता और दिव्यांग भाई को धमकी दे रहे हैं. घटना की सूचना पर पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

कक्षा आठ की छात्रा है पीड़िता

आपको बता दें कि रेप पीड़िता फिलहाल 14 साल की है. वह कक्षा आठ की छात्रा है. पीड़ित मासूम को जब डॉक्टर के पास ले जाया गया, तब बच्ची के गर्भवती होने की जानकारी परिवार को हुई. पीड़ित बच्ची पांच महीने की गर्भवती है.

पीड़िता के परिवार ने न्याय की गुहार लगाते हुए स्थानीय पुलिस से घटना की शिकायत की है. गाजियाबाद एसपी देहात ईराज राजा ने बताया कि बच्ची के परिवार की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है. मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. पुलिस अधिकारी दोषी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की बात कह रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement