बिन मां-बाप की बच्ची संग बेरहमी, मोबाइल चोरी के शक में गरम चिमटे से दागा, मौसी ने दिया साथ

Girl Brutally Tortured in Nellore: आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले के काकरलाडिब्बा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां मोबाइल फोन चोरी के आरोप में 10 वर्षीय लड़की को बेरहमी से प्रताड़ित किया गया. उसे गरम चिमटे से दागा गया. उसकी चीखें सुनकर गांव के लोगों ने किसी तरह से उसे बचाया.

Advertisement
(सांकेतिक तस्वीर) (सांकेतिक तस्वीर)

अब्दुल बशीर

  • नेल्लोर,
  • 23 जून 2025,
  • अपडेटेड 6:01 PM IST

आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले के काकरलाडिब्बा गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां मोबाइल फोन चोरी के आरोप में 10 वर्षीय लड़की को बेरहमी से प्रताड़ित किया गया. उसे गरम चिमटे से दागा गया. उसकी चीखें सुनकर गांव के लोगों ने किसी तरह से उसे बचाया. इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. 

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, पीड़ित बच्ची के पिता की मौत हो चुकी है. उसकी मां उसे बचपन नें ही छोड़कर दूसरी शादी करके चली गई. वो अपने मौसी के साथ रहती है. बीते दिन उसके एक पड़ोसी को शक हुआ कि उसने उसका मोबाइल फोन चुरा लिया है. इसके बाद उसने उसकी मौसी के साथ बच्ची को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. पहले उसे जमकर मारा-पीटा गया, फिर बेरहमी शुरू कर दी गई.

स्थानीय लोगों के मुताबिक, मौसी और आरोपी पड़ोसी ने चिमटा गरम करके बच्ची के शरीर और चेहरे पर दागना शुरू कर दिया. वो दर्द की वजह से चीखने और चिल्लाने लगी. उसकी आवाज सुनकर गांव के लोग उसके घर पहुंचे. उसके साथ हो रही हैवानियत देखकर लोगों का दिल दहल उठा. लोगों ने किसी तरह से उसे आरोपियों के चंगुल से छुड़ाया. इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी.

Advertisement

मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है. पीड़िता आदिवासी है. उसका नाम गंडाला चेन्चम्मा बताया जा रहा है. उसकी मौसी का नाम सन्नारी माणिक्यम है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, जिनकी तलाश की जा रही है.

वाईएसआरसीपी ने इस अमानवीय क्रूरता की कड़ी निंदा की है. उसका कहना है कि इस बर्बर कृत्य ने लोगों की अंतरात्मा को झकझोर कर रख दिया है. इसमें शामिल सभी लोगों के खिलाफ तत्काल और सख्त कार्रवाई की मांग की है. उसका ये भी कहना है कि ऐसी घटनाएं टीडीपी के नेतृत्व वाली सरकार के तहत कानून और व्यवस्था के पतन को उजागर करती हैं. फिलहाल इस मामले की जांच जारी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement