Deoria: दरवाजा खटखटाते रहे सिपाही... अस्पताल में इलाज करा रहा कैदी खिड़की तोड़कर भागा

अस्पताल में इलाज कराने आया कैदी शौचालय की खिड़की तोड़कर फरार हो गया. इस घटना के बाद से पुलिस टीम में हड़कंप मच गया. पुलिस का दावा है कि उसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा. आरोपी कैदी हत्या के मामले में जेल में बंद था. एक नवंबर की रात 8 बजे यह बंदी सिपाहियों को शौचालय जाने के नाम पर चकमा देकर फरार हुआ.

Advertisement
(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)

राम प्रताप सिंह

  • देवरिया ,
  • 02 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:20 PM IST

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिल से मंगलवार रात पुलिस कस्टडी से एक बंदी फरार हो गया. इस घटना के बाद से पूरे पुलिस महकमे में हकड़ंप मच गया. भागे कैदी को पकड़ने के लिए पुलिस ने हर तरफ नाकेबंदी कर दी लेकिन अब तक उसका  कुछ पता नहीं चल पाया. पुलिस दावा कर रही है कि जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फरार कैदी ने प्रेमिका के भाइयों को फंसाने के लिए महिला की हत्या थी. जिसके बाद से वह जेल में बंद था. 

Advertisement

जेल अधीक्षक भोला नाथ मिश्रा ने आजतक से बताया कि 31 अक्टूबर की रात को इसकी कैदी की तबियत अचानक खराब हो गई थी और उसके मुंह से खून आने लगा था. तुरंत ही उसे देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज सम्बद्ध जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सुरक्षा के लिहाज से जेल के दो सिपाही भी तैनात किए गए थे लेकिन मंगलवार एक नवंबर को रात 8 बजे के लगभग यह बंदी सिपाहियों को शौचालय जाने के नाम पर चकमा देकर फरार हो गया. 

शौचालय जाने के बाद जब वो काफी देर तक बाहर नहीं आया तो दरवाजा खटखटाया गया. आवाज ना आने पर दरवाजे को जोर से खोला गया. देख कि खिड़की टूटी हुई है और कैदी फरार हो गया.  

बता दें, आरोपी कैदी रामकोला थाना क्षेत्र के मेहंदीगंज में बीते 28 सिंतबर की रात वह अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा था लेकिन मुलाकात न होने पर चुपके से जाकर पूजा के घर में छिप गया. इसके बाद देर रात अपनी प्रेमिका के भाइयों को फंसाने के लिए बिस्तर पर सो रही पूजा की हत्या कर दी थी. वह कुछ माह पहले मुंबई से कुशीनगर के रामकोला के मेहदीगंज आया था.  म़ुंबई में ही उसकी प्रेमिका रहती थी. बाद में वह मेहदीगंज आ गई.  

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement