बैंक मैनेजर प्रेमिका के चरित्र पर था शक, होटल के कमरे में प्रेमी ने किया कत्ल

नवी मुंबई के एक होटल में अपनी प्रेमिका का गला घोंटकर हत्या करने के आरोपी प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वो वारदात को अंजाम देने के बाद अपने गृह राज्य उत्तर प्रदेश भागने के फिराक में था. इससे पहले पुलिस ने अपना जाल बिछाकर उसे धर दबोचा. आरोपी को अपनी प्रेमिका के चरित्र पर शक था.

Advertisement
प्रेमिका की हत्या करने के आरोपी प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. प्रेमिका की हत्या करने के आरोपी प्रेमी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 09 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 9:24 PM IST

प्रेम संबंधों में शक की जगह नहीं होती, लेकिन जब रिश्ता स्वार्थ और लालच के वशीभूत बना हो, तो उसका अंत हमेशा खौफनाक होता है. कुछ ऐसा ही मामला नवी मुंबई में देखने को मिला है. यहां 35 वर्षीय एक लड़की 24 साल के लड़के से प्रेम कर बैठी. लड़की एक प्राइवेट बैंक में मैनेजर थी. अच्छी खासी आमदनी थी. लेकिन पब्लिक जॉब होने की वजह से उसे लोगों से अक्सर मिलना-जुलना होता था. ये बात लड़के को अच्छी नहीं लगती थी. वो उसे अपनी प्रापर्टी समझता था. लेकिन नौकरी के आगे लड़की मजबूर थी

Advertisement

प्रेमी को शक हो गया था कि उसकी प्रेमिका किसी दूसरे के साथ संबंध में है. बीते सोमवार उसने उसे एक होटल में बुलाया. दोनों मिले. लेकिन चरित्र पर संदेह होने की वजह से लड़का उसे अपनी नाराजगी जाहिर करने लगा. दोनों के बीच जमकर झगड़ा हुआ. मामला इतना तूल पकड़ लिया कि लड़का अपने आपे से बाहर हो गया. उसने लड़की का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद होटल से फरार हो गया. होटल स्टाफ की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

हत्या की वारदात के अगले दिन ही पुलिस ने आरोपी प्रेमी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. वो अपने गृह राज्य उत्तर प्रदेश भागने के फिराक में था. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मुंबई पुलिस ने आरोपी शोएब शेख (24) को तड़के उपनगरीय साकी नाका स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. इससे पहले कि वह उत्तर प्रदेश में अपने गृहनगर भाग पाता. पूछताछ करने पर आरोपी ने खुलासा किया कि वह सोमवार को अपनी प्रेमिका एमी उर्फ अमित रवींद्र कौर (35) के साथ होटल में रुका था.

Advertisement

पुलिस अधिकारी ने बताया कि शोएब शेख को संदेह था कि कौर का किसी अन्य व्यक्ति के साथ संबंध था. उसने कथित तौर पर गुस्से में उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. उन्होंने कहा कि यह अपराध तब सामने आया जब मुंबई पुलिस को सूचना मिली कि शेख कुछ अवैध गतिविधियों में शामिल है, जिसके बाद वे साकीनाका स्थित उसके घर पहुंचे. पूछताछ के दौरान, शेख ने पुलिस को हत्या के बारे में बताया. इसके बाद मुंबई पुलिस ने नवी मुंबई के तुर्भे इलाके में अपने समकक्ष अधिकारियों को सूचित किया.

पुलिस अधिकारी ने कहा, "तुर्भे में पुलिस की एक टीम होटल पहुंची जहां उन्हें एक कमरे के अंदर महिला का शव मिला. पीड़ित महिला आईडीएफसी बैंक की नवी मुंबई शाखा में प्रबंधक के रूप में कार्यरत थी. वो मुंबई के सायन कोलीवाड़ा इलाके की रहने वाली थी. महिला के शव की बरामदगी के बाद आरोपी प्रेमी शोएब शेख के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 (हत्या की सजा) सहित संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. इस मामले की जांच की जा रही है. आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement