असम के चिरांग जिले में हत्या की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी का सिर काट दिया और फिर उसका कटा सिर लेकर थाने पहुंच गया. वहां उसने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि चिरांग जिले के बल्लमगुड़ी पुलिस चौकी में एक शख्स अपनी पत्नी का कटा हुआ सिर लेकर पहुंचा था. उसने पुलिस को बताया कि पत्नी की गला काटकर हत्या कर दी है. बताया जा रहा है कि घरेलू विवाद में ये वारदात हुई है. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम आरोपी के घर पहुंची. महिला के शव को कब्जे में ले लिया.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. हत्या के कारण के बारे में पूछे जाने पर पुलिस अधिकारी ने कहा, "हम फिलहाल कुछ नहीं कह सकते. हमें जांच पूरी होने का इंतजार करना होगा." स्थानीय लोगों ने बताया कि आरोपी दिहाड़ी मजदूर है. वो शराब पीने का आदी है. उसका अपनी पत्नी के साथ अक्सर विवाद होता रहता था.
चिरांग की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रश्मि रेखा शर्मा ने कहा, ''हमने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फोरेंसिक विशेषज्ञ आकर नमूने एकत्र कर चुके हैं. हमने आरोपी पति को हिरासत में लिया है. इस मामले में आगे की जांच जारी है. अभी हम हत्या के बारे में कुछ भी अनुमान नहीं लगा सकते हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है.''
aajtak.in