पत्नी का कटा सिर लेकर थाने पहुंचा पति, देख दंग रह गई पुलिस, आरोपी ने किया सरेंडर

असम के चिरांग जिले में हत्या की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी का सिर काट दिया और फिर उसका कटा सिर लेकर थाने पहुंच गया. वहां उसने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • गुवाहाटी,
  • 22 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 11:17 PM IST

असम के चिरांग जिले में हत्या की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी का सिर काट दिया और फिर उसका कटा सिर लेकर थाने पहुंच गया. वहां उसने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है.

Advertisement

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि चिरांग जिले के बल्लमगुड़ी पुलिस चौकी में एक शख्स अपनी पत्नी का कटा हुआ सिर लेकर पहुंचा था. उसने पुलिस को बताया कि पत्नी की गला काटकर हत्या कर दी है. बताया जा रहा है कि घरेलू विवाद में ये वारदात हुई है. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम आरोपी के घर पहुंची. महिला के शव को कब्जे में ले लिया.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. हत्या के कारण के बारे में पूछे जाने पर पुलिस अधिकारी ने कहा, "हम फिलहाल कुछ नहीं कह सकते. हमें जांच पूरी होने का इंतजार करना होगा." स्थानीय लोगों ने बताया कि आरोपी दिहाड़ी मजदूर है. वो शराब पीने का आदी है. उसका अपनी पत्नी के साथ अक्सर विवाद होता रहता था. 

Advertisement

चिरांग की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रश्मि रेखा शर्मा ने कहा, ''हमने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फोरेंसिक विशेषज्ञ आकर नमूने एकत्र कर चुके हैं. हमने आरोपी पति को हिरासत में लिया है. इस मामले में आगे की जांच जारी है. अभी हम हत्या के बारे में कुछ भी अनुमान नहीं लगा सकते हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है.''

 

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement