Maharashtra: अमरावती में नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोपी ने कुएं में कूदकर की खुदकुशी

Maharashtra के अमरावती में नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोप में तीन महीने से जेल में बंद आरोपी ने जमानत पर बाहर आकर खुदकुशी कर ली. उसने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है. जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की है. सुसाइड नोट में प्रताड़ना ओर पैसे उगाही को लेकर तंग करने का आरोप लगाया गया है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर  सांकेतिक तस्वीर

पंकज उपाध्याय

  • अमरावती,
  • 14 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:49 AM IST
  • तीन महीने से जेल में बंद था आरोपी
  • दस दिन पहले जमानत पर छूटकर आया था

नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोप में तीन महीने से जेल में बंद आरोपी ने जमानत पर बाहर आकर खुदकुशी कर ली. उसने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है. जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की है. सुसाइड नोट में प्रताड़ना ओर पैसे उगाही को लेकर तंग करने का आरोप लगाया गया है.

तीन माह पूर्व इस आरोपी युवक पर नाबालिग के साथ दुष्कर्म के मामले में पॉक्सो के तहत मामला दर्ज किया गया था. इस मामले में वह 10 दिन पहले जेल से रिहा हुआ था. यह मामला महाराष्ट्र के अमरावती के धामनगांव रेलवे तहसील के दत्तापुर थाना अंतर्गत का है. यहां 25 साल के युवक पर 3 माह पूर्व नाबालिग के साथ छेड़छाड़ का मामला दर्ज हुआ था. इसमें उस पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था. आरोपी तीन महीने से जेल में था. 10 दिन पूर्व ही उसकी जमानत हुई थी. 

Advertisement

सुसाइड नोट के अनुसार, शिकायतकर्ता उसे प्रताड़ित कर पैसे की उगाही के लिए बोलती थी. धमकी देती थी, जिसके चलते युवक ने पास के कुएं में कूदकर खुदकुशी कर ली. यह मामला तब सामने आया, जब सुबह से निकला युवक घर नहीं लौटा. खोजबीन करने के बाद पता चला कि कुएं के पास उसकी चप्पल और सुसाइड नोट है, जिसमें युवक ने पॉक्सो का मामले की बात कही. उसमें लिखा कि शिकायत करने वाली महिला की वजह से ही मैं खुदकुशी कर रहा हूं. 

मृतक परिजन ने आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की. कुएं के पास ही देर रात तक धरना दिया. पुलिस ने तत्काल इसमें के दो आरोपियों 
को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आत्महत्या को मजबूर करने तथा पैसे उगाही का मामला दर्ज किया है.

इनपुट के साथ धनंजय साबले
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement