पैदा होने के बाद दो बच्चों का गला घोंटकर मार डाला... केरल में सामने आई प्रेमी जोड़े की खौफनाक करतूत

केरल के त्रिशूर जिले में एक लड़की और उसके प्रेमी को दो नवजात शिशुओं की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक, दोनों शिशुओं की हत्या अलग-अलग वर्षों में हुई. इस घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है. पुलिस ने इसे गंभीर आपराधिक मामला मानते हुए जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • त्रिशूर,
  • 29 जून 2025,
  • अपडेटेड 11:29 PM IST

केरल के त्रिशूर जिले में एक प्रेमी जोड़े को अपने ही दो नवजात बच्चों की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक, दोनों बच्चों की हत्या अलग-अलग वर्षों में हुई. इस घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया है. इस मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, 25 वर्षीय बाविन शनिवार की रात 12.30 बजे पुडुकड़ थाने में पहुंचा. उसने एक बैग पुलिस को सौंपा. उसका दावा था कि इस बैग में दो नवजात बच्चों के कंकाल हैं. वह उस वक्त नशे की हालत में था. उसने पुलिस को बताया कि ये दोनों नवजात उसकी प्रेमिका अनीशा से पैदा हुए थे. बाविन और अनीशा पिछले चार साल से रिलेशनशिप में थे, लेकिन शादी नहीं की थी.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बाविन के बयान के बाद उसे और उसकी प्रेमिका अनीशा को गिरफ्तार कर लिया गया. अनीशा ने पुलिस बताया कि उसका पहला बच्चा साल 2022 में जन्मा था. उसकी मौत गर्भनाल के गले में लिपटने की वजह से हुई थी. लेकिन जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने कुबूल कर लिया कि बच्चे की हत्या गला दबाकर की थी. उसके शव को एक खाली प्लॉट में दफना दिया था.

Advertisement

इस वारदात के आठ महीने बाद उसने बच्चे का कंकाल निकालकर बाविन को सौंप दिया. बाविन ने उस समय कोई धार्मिक अनुष्ठान करने की बात कही थी. अनीशा ने यह भी कुबूल किया कि साल 2024 में उसने दूसरे बच्चे को जन्म दिया. बच्चा रोने लगा तो उसने उसका भी गला घोंटकर मार डाला. उसके शव बाविन को दफनाने के लिए दे दिया. बाविन ने दो ही घटनाओं में उसका बराबर साथ दिया था.

पुलिस और फोरेंसिक टीम की जांच में ये पुष्टि हो गई है कि बैग में मिले अवशेष नवजात शिशुओं के ही हैं. इस खुलासे के बाद अनीशा और बाविन को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों के खिलाफ हत्या, शव को नष्ट करने और साक्ष्य छिपाने जैसे गंभीर आरोप दर्ज किए गए हैं. पुलिस का मानना है कि यह मामला तब खुला जब अनीशा और बाविन के बीच रिश्तों में तनाव बढ़ने लगा. 

ऐसा संदेह है कि अनीशा किसी दूसरे युवक से शादी करने की योजना बना रही थी. बाविन को उसके मोबाइल फोन में दूसरे युवक से बातचीत के सबूत मिले थे. इसके बाद वो नाराज हो गया. उसने नवजात बच्चों के शवों के अवशेष लेकर पुलिस को देकर अपना जुर्म स्वीकारते हुए अनीशा के अपराध का पर्दाफाश कर दिया. पुलिस दोनों आरोपियों से हिरासत में पूछताछ कर रही है. इस मामले की जांच जारी है.

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement