बिहार: सोना ही सोना और दो हजार के नोटों के बंडल, बिहार के इस टीचर के खाते से मिला खजाना

मामला नालंदा जिले के थरथरी प्रखंड के मिडिल स्कूल में शिक्षक की नौकरी कर रहे नीरज कुमार शर्मा से जुड़ा हुआ है.  

Advertisement
Middle School Teacher Middle School Teacher

सुजीत झा

  • नालंदा,
  • 26 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:54 PM IST
  • स्कूल टीचर के घर IT की छापेमारी
  • करोड़ों रुपये देख हैरान रह गए अधिकारी

बिहार में इन दिनों आयकर विभाग भ्रष्टाचार की आंच पर पकी हुई रोटी खाने में माहिर लोगों के खिलाफ अभियान चला रहा है. इसी कड़ी में विभाग के रडार पर एक मिडिल स्कूल के शिक्षक आए हैं. इनकी संपत्ति देखकर आयकर विभाग के अधिकारी भी चौंक गए.

मामला नालंदा जिले के थरथरी प्रखंड के मिडिल स्कूल में शिक्षक की नौकरी कर रहे नीरज कुमार शर्मा से जुड़ा हुआ है.  

Advertisement

आयकर विभाग को मिली थी शिकायत

मिडिल स्कूल के शिक्षक के खिलाफ आयकर विभाग में आय से अधिक संपत्ति का मुकदमा दर्ज हुआ है. जिसके बाद विभाग के अधिकारियों ने शिक्षक के घर छापेमारी की.

विभाग की टीम को शिक्षक के यहां करोड़ों रुपये के कैश के साथ कई किलो सोना और चांदी भी मिला है. इनकम टैक्स अधिकारियों ने फिलहाल शिक्षक को एक महीने का समय देकर पूरी संपत्ति के ब्योरे की मांग की है.

इनकम टैक्स अधिकारियों ने शिक्षक नीरज कुमार के पटना के बहादुरपुर इलाके में मौजूद एसबीआई की शाखा का लॉकर भी तलाशा. इस दौरान टीम को लॉकर से एक करोड़ रुपया कैश और दो किलो सोना मिला है. लॉकर में सोने की चार ईंटें मिली हैं और नकदी दो हजार के बंडल के शक्ल में मिली है.

आयकर विभाग ने जब्त किए कागज

Advertisement

आयकर विभाग के अधिकारी फिलहाल मामले की जांच में जुटे हैं. अधिकारियों की मानें तो शिक्षक नीरज कुमार शर्मा नवरचना कंस्ट्रक्शन कंपनी के निदेशक राकेश कुमार के रिश्तेदार हैं और बरामद हुई संपत्ति कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक की बताई जा रही है. लेकिन शिक्षक की ओर से किसी बात का कागजी प्रमाण नहीं दिया जा रहा है. फिलहाल विभाग के अधिकारी ये पता लगाने में जुटे हैं कि एक सरकारी शिक्षक के पास इतनी संपत्ति कहां से आई ?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement