MP: ससुर ने बहू को पकड़ा, पति ने ब्लेड से काट दी नाक

मध्य प्रदेश के श‍िवपुरी ज‍िले से एक हैरान कर देने वाला मामला आया है, जहां एक पत‍ि ने अपनी पत्नी की ब्लेड से नाक काट दी.

Advertisement
नाक कटने के बाद हॉस्प‍िटल पहुंची मह‍िला. नाक कटने के बाद हॉस्प‍िटल पहुंची मह‍िला.

प्रमोद भार्गव

  • शि‍वपुरी ,
  • 26 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 2:38 PM IST
  • पत‍ि ने ब्लेड से काटी पत्नी की नाक
  • ससुर ने पकड़े बहू के हाथ, सास ने लाकर दिया ब्लेड

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक अजीब वाकया देखने को म‍िला जहां एक पत‍ि ने गुस्से में अपनी पत्नी की नाक ही काट दी. बामोर कलां थाना में ये हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है.

यहां एक युवक राम प्रवेश वंशकार ने अपनी पत्नी की नाक काट दी. महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. पत्नी की नाक काटने से पहले पति ने उसके व बेटियों के साथ मारपीट भी की. 

Advertisement

लंबे समय से चल रहा था व‍िवाद 

दरअसल, महिला पति की प्रताड़ना से तंग आकर कुछ दिनों से मायके में रह रही थी. पति शराब पीकर मारपीट भी करता था. पति और पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था. महिला की दो बच्ची भी हैं. एक-दो द‍िन पहले ही वह मायके से ससुराल आई थी. 

पीड़ित पत्नी का कहना है कि ससुर ने उसे पकड़ लिया और पति ने छाती पर बैठकर ब्लेड से नाक काट दी. सास ने ब्लेड लाकर दिया. इसके बाद पति घर से फरार हो गया.

श‍ि‍वपुरी एसपी राजेश स‍िंह चंदेल ने बताया क‍ि बामोर कलां थाना में एक मामला दर्ज क‍िया गया है जहां एक मह‍िला ने आरोप लगाया है क‍ि उसके पत‍ि ने नाक काटी और ससुराल वालों ने साथ द‍िया है. मह‍िला का मेड‍िकल कराया जा रहा है. पुलिस आरोपी पत‍ि की तलाश कर रही है. महिला का खनियाधाना के स्वाथ्य केंद्र में इलाज चल रहा है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement