सोनीपतः कोर्ट परिसर में पेशी पर आए कैदी को पुलिसकर्मी ने गोलियों से भूना, पीजीआई रेफर

रोहतक की सुनारिया जेल से कुख्यात अपराधी अजय उर्फ बिट्टू को पेशी के लिए सोनीपत कोर्ट में लाया गया था. पुलिसकर्मी वैन से अजय को पेशी के लिए लाए थे. वैन कोर्ट परिसर में खड़ी थी, तभी अचानक वैन से गोलियां चलने की आवाज़ आने लगी.

Advertisement
पुलिसकर्मी महेश ने कैदी अजय को वैन में ही गोली मार दी (सांकेतिक चित्र) पुलिसकर्मी महेश ने कैदी अजय को वैन में ही गोली मार दी (सांकेतिक चित्र)

सतेंदर चौहान

  • चंडीगढ़,
  • 18 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 3:19 PM IST
  • सोनीपत कोर्ट परिसर में गोलीकांड से सनसनी
  • पुलिस के सिपाही ने कैदी को मारी 4 गोली
  • कैदी वाहन में दिया वारदात को अंजाम

हरियाणा के सोनीपत में न्याय का मंदिर ही एक अपराध का गवाह बन गया. जहां कानून के एक रखवाले ने ही कानून की धज्जियां उड़ा दीं और एक पेशी पर आए एक कैदी को गोलियों से भून डाला. उसने इस वारदात को कोर्ट परिसर में खड़े कैदी वाहन में अंजाम दिया. हमले की वजह अभी तक साफ नहीं है.

दरअसल, गुरुवार को रोहतक की सुनारिया जेल से कुख्यात अपराधी अजय उर्फ बिट्टू को पेशी के लिए सोनीपत कोर्ट में लाया गया था. पुलिसकर्मी वैन से अजय को पेशी के लिए लाए थे. वैन कोर्ट परिसर में खड़ी थी, तभी अचानक वैन से गोलियां चलने की आवाज़ आने लगीं. पूरे कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई. कोर्ट मौजूद दूसरे पुलिसकर्मी भी वैन की तरफ भागे.

Advertisement

जब अन्य पुलिसकर्मियों  वैन में जाकर देखा तो पता चला कि गोली किसी और नहीं बल्कि महेश नामक पुलिस के सिपाही ने चलाई और वो भी एक कैदी को निशाना बनाकर. सिपाही महेश ने कैदी अजय उर्फ बिट्टू को चार गोलियां मारी. वैन में खून ही खून नजर आ रहा था.

फौरन घायल अवस्था मे कैदी अजय को सोनीपत सिविल अस्पताल लाया गया. सोनीपत सिविल अस्पताल से घायल कैदी को रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया है. अब सोनीपत पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. हालांकि पुलिस इस मामले पर मीडिया से बचती नज़र आई. वारदात के बाद सोनीपत कोर्ट और सिविल अस्पताल में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement