मंगेतर को इंप्रेस करने के लिए किया ऐसा काम, हरियाणा पुलिस ने पटना से युवक को किया गिरफ्तार

फरीदाबाद पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान अंकित पासवान के तौर पर हुई है. वह बिहार के पटना का रहने वाला है. पूछताछ के दौरान अंकित पासवान ने खुलासा किया है कि उसने अस्पताल को दो कारणों से धमकी दी थी.

Advertisement
पुलिस ने आरोपी को पटना से गिरफ्तार किया है पुलिस ने आरोपी को पटना से गिरफ्तार किया है

aajtak.in

  • फरीदाबाद,
  • 08 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:37 AM IST

हरियाणा के फरीदाबाद में मौजूद एक निजी अस्पताल को उड़ाने की मिलने से हड़कंप मच गया था. अब पुलिस ने धमकी देने वाले आरोपी को बिहार की राजधानी पटना से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने चार दिन पहले फरीदाबाद के निजी अस्पताल को उड़ाने की धमकी दी थी.

फरीदाबाद पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान अंकित पासवान के तौर पर हुई है. वह बिहार के पटना का रहने वाला है. पूछताछ के दौरान अंकित पासवान ने खुलासा किया है कि उसने अस्पताल को दो कारणों से धमकी दी थी. पहला ये कि वह अपनी मंगेतर को प्रभावित करना चाहता था और दूसरा ये कि वह अपनी मंगेतर की मां निधन हो जाने से भी नाराज था. 

Advertisement

फरीदाबाद के एसीपी (क्राइम) अमन यादव ने पीटीआई को बताया कि शहर के सेक्टर 8 में स्थित एक निजी अस्पताल को धमकी मिली थी कि उसे उड़ा दिया जाएगा. इसके बाद अधिकारियों से निर्देश मिलने पर सेक्टर 30 क्राइम ब्रांच के प्रभारी अनिल कुमार, सेक्टर 65 प्रभारी जगविंदर और ऊंचा गांव प्रभारी नरेंद्र ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया और आरोपी अंकित पासवान को बिहार जाकर पटना से गिरफ्तार कर लिया. 

एसीपी (ACP) अमन यादव ने बताया कि आरोपी अंकित जिस महिला से सगाई करने वाला था, उसकी मां कुछ समय पहले से अस्पताल में भर्ती थी. यानी आरोपी की मंगेतर की मां का इलाज उसी अस्पताल में चल रहा था. लेकिन दूसरे दिन अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इससे नाराज होकर आरोपी ने अपनी मंगेतर को प्रभावित करने के लिए अस्पताल को धमकी दे डाली.

Advertisement

एसीपी अमन यादव ने आगे बताया कि आरोपी नौकरी पाने के लिए कोचिंग क्लास में जाता है और वह 10वीं के बच्चों को कोचिंग भी देता है. उन्होंने बताया कि उसे रिमांड पर लेकर इस घटना में इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन और सिम कार्ड बरामद किया जाएगा. फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement