फुटेज वायरल होने पर पकड़ा गया बच्चा चोर! हर की पौड़ी से उठा ले गया था बच्ची

बच्ची के पिता महेंद्र पेशे से मजदूर हैं और मां गृहणी है. परिवार अपने सबसे छोटे बेटे का मुंडन कराने के लिए हरिद्वार पहुंचा था. वहीं से बच्ची बिछड़कर कुछ दूर चली गई, जहां से आरोपी उसे उठाकर अपने साथ ले गया. पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी ने भीख मांगने व मंगवाने के लिए मासूम का अपहरण किया था.

Advertisement
पुलिस ने बच्ची और अपरहण करने वाले आरोपी को शामिल से पकड़ा. पुलिस ने बच्ची और अपरहण करने वाले आरोपी को शामिल से पकड़ा.

मानसी मिश्रा

  • हरिद्वार,
  • 06 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 3:19 PM IST

हरिद्वार पुलिस की सतर्कता और आजतक की खबर की वजह से तीन साल की मौसूम का किडनैपर शामली से पकड़ा गया है. आरोपी 30 मार्च को हर की पौड़ी से बच्ची को उठा ले गया था. संदिग्ध की सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद आजतक ने बच्ची के अपरहण की खबर को प्रमुखता से छापा था. पुलिस ने 6 दिन बाद (05 अप्रैल को) संदिग्ध आरोपी सुरेंद्र सिंह को उत्तर प्रदेश के शामली जिले से पकड़ लिया और बच्ची को उसके परिजनों को सकुशल सौंप दिया. पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी ने भीख मांगने व मंगवाने के लिए मासूम का अपहरण किया था. 

Advertisement

बच्ची के पिता महेंद्र पुत्र यादराम पेशे से मजदूर हैं और मां गृहणी है. परिवार अपने सबसे छोटे बेटे का मुंडन कराने के लिए हरिद्वार पहुंचा था. यहां से बच्ची के लापता होने के बाद से परिवार बुरी तरह परेशान थे.  पुलिस के मुताबिक परिवार 29 मार्च को मुरादाबाद से हरिद्वार पहुंचा था. यहां 30 मार्च की सुबह बच्ची का प‍िता महेंद्र अपने पांच बच्चों को लेकर नाईघाट पहुंचा था.यहां मुंडन के दौरान अचानक दूसरे नंबर की तीन साल की बच्ची ज्योति लापता हो गई. माता-पिता उसे काफी देर तक खोजते रहे, लेकिन बेटी का कहीं पता नहीं चल सका. बच्ची के लापता होने से परेशान माता-पिता ने स्थानीय पुलिस थाने में संपर्क किया. सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और कोतवाली नगर पर मुकदमा अपराध संख्या 249/24 धारा 363 आईपीसी दर्ज करके बच्ची की खोज शुरू कर दी थी. 

Advertisement

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने बच्ची की सकुशल बरामदगी के लिए तत्काल विभिन्न अलग-अलग पुलिस टीमें गठित कर मॉनिटरिंग का जिम्मा खुद अपने हाथों में लिया. इस मामले की जांच के लिए पुलिस टीम में SHO कुंदन सिंह राणा, SSI सतेंद्र सिंह बुटोला, SI संजीव चौहान, LSI निशा सिंह, ASI राधा कृष्ण रतूड़ी, ASI दीपक ध्यांनी, कॉन्स्टेबल मान सिंह नेगी, कॉन्स्टेबल निर्मल, कॉन्स्टेबल सुनील चौहान, कॉन्स्टेबल सतीश नौटियाल, कॉन्स्टेबल आनंद तोमर और कॉन्स्टेबल मुकेश (AHTU) शामिल थे.

CCTV फुटेज में बच्ची को कंधे पर ले जाते दिखा था आरोपी

पुलिस की शुरुआती छानबीन में सामने आया था कि जब बच्ची नाई घाट से पहले अकेले करीब 500 मीटर गई तो वहां आरोपी सुरेंद्र सिंह ने बच्ची को उठाकर ले गया. जांच के दौरान पुलिस को मुजफ्फरनगर जिले के बस स्टेशन से सीसीटीवी फुटेज मिली थी. सीसीटीवी फुटेज में बैग टांगे एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति बच्ची को अपने कंधे पर बैठाकर ले जाता हुआ दिखाई दिया था. उक्त संदिग्ध की पहचान के लिए हरिद्वार पुलिस के सोशल मीडिया पेज के जरिये जनसहयोग भी मांगा गया था.

भीख मांगने व मंगवाने के लिए किया था बच्ची का अपरहण

पुलिस टीम ने 05 अप्रैल को संदिग्ध आरोपी सुरेंद्र सिंह को उत्तर प्रदेश के शामली जिले पकड़ लिया और बच्ची को सकुशल उसके परिजनों को सौंप दिया गया. बताया जा रहा है कि बच्चों को देखकर लोग भीख आसानी से दे देते हैं, इसलिए आरोपी ने बच्ची का अपहरण भीख मांगने व मंगवाने के लिए किया था. बच्ची को सकुशल बरामद करने पर बच्ची के परिजनों एवं स्थानीय जनता ने हरिद्वार पुलिस की प्रशंसा की है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement