Mumbai News: ट्रेनिंग देने के बहाने जिम ट्रेनर ने युवती को गलत तरीके से छुआ, अब गया जेल

मुंबई के वेस्ट मलाड में स्थित जिम में युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने जिम ट्रेनर को गिरफ्तार किया है. पीड़िता ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि वो कई बार ट्रेनर को वार्निंग दे चुकी थी. लेकिन ट्रेनर लगातार किसी ना किसी बहाने से उसे छूने की कोशिश करता रहा था.

Advertisement
(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)

aajtak.in

  • मुंबई ,
  • 11 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 7:23 AM IST

मुंबई के पश्चिम मलाड में मौजूद एक जिम में 25 साल की युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. पीड़िता की शिकायत पर 35 साल के ट्रेनर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. चारकोप थाने के पुलिस अधिकारी ने बताया कि युवती ने थाने में छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया. 

Advertisement

पुलिस ने बताया कि आरोपी जिम ट्रेनर पिछले 4 साल से जिम में काम कर रहा था. ट्रेनिंग देने के बहाने उसने युवती को गलत तरीके से छुआ. इससे पहले भी युवती ने उसे कई चेतावनी दे चुकी थी लेकिन वो अपनी हरकतों से बाज नहीं आया. जिसके बाद युवती पुलिस की मदद लेनी पड़ी.

अधिकारी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता IPC की संबंधित धाराओं के तहत छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया गया है. इस मामले को बेहद ही गंभीरता से लिया जा रहा है. 

पुलिस आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इससे पहले वो कितनी महिलाओं के साथ ऐसी हरकत कर चुका है. आरोपी ट्रेनर का पूरा ट्रेक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है. इसके अलावा पुलिस जिम मालिक से भी पूछताछ कर रही है. पुलिस जिम में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है.  

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement