कांग्रेस नेता भरत सिंह सोलंकी को पत्नी ने दूसरी महिला के साथ पकड़ा, बनवाया वीडियो

गुजरात के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष भरतसिंह सोलंकी पर उनकी पत्नी ने आरोप लगाया है कि उनके पति का दूसरी महिला से संबंध है.

Advertisement
अपनी पत्नी के साथ भरतसिंह सोलंकी अपनी पत्नी के साथ भरतसिंह सोलंकी

गोपी घांघर

  • अहमदाबाद,
  • 01 जून 2022,
  • अपडेटेड 2:47 PM IST
  • रेशमा पटेल ने बनवाया वीडियो
  • पुराना है दोनों का विवाद

गुजरात के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और केन्द्रीय मंत्री रहे भरतसिंह सोलंकी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो उनकी पत्नी रेशमा पटेल ने बनवाया है. भरतसिंह सोलंकी पर रेशमा पटेल ने आरोप लगाया है कि वो अन्य महिला के साथ रिश्ते रखते हैं. जिसे लेकर दोनों के बीच कानूनी लड़ाई भी चल रही है. 

रेशमा पटेल ने बनवाया वीडियो
हाल ही में रेशमा पटेल को खबर मिली कि उनके पति महिला के साथ कमरे में बंद हैं. इस बीच रेशमा पटेल कुछ लोगों को साथ लेकर वहां पहुंची और महिला के साथ मारपीट करने का वीडियो बनवा लिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि रेशमा महिला को गुजराती भाषा में कुछ कहते हुए नजर आ रही हैं और उसे एक थप्पड़ भी मारती हैं.

Advertisement

चेहरा छिपाने की कोशिश करती है महिला
रेशमा पटेल के साथ गए लोग महिला का वीडियो बनाते हैं. महिला किसी तरह से अपना चेहरा छिपाने की कोशिश करती है, इतने में रेशमा महिला के करीब जाकर उसे एक थप्पड़ जड़ देती हैं. 
 

बता दें कि भरतसिंह सोलंकी पूर्व मुख्यमंत्री माधवसिंह सोलंकी के बेटे हैं. रेशमा और भरतसिंह की कानूनी लड़ाई को लेकर दोनों ने एक दूसरे को अखबार के जरिए कई बार नोटिस भेजा है.

पुराना है विवाद
ये कोई नया मामला नहीं है, इससे पहले भी पति-पत्नी एक दूसरे पर मारपीट के आरोप लगाते रहे हैं. कुछ महीने पहले भरत सिंह सोलंकी पर पत्नी रेशमा ने घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था. रेशमा का कहना था कि वह भरत सिंह को तलाक नहीं देंगी. उन्होंने पति के खिलाफ बोरसद कोर्ट में एक याचिका भी दाखिल की थी. दोनों के बीच ये विवाद कुछ साल से चल रहा है. 

Advertisement

पत्नी का आरोप मुझे घर से निकाला
रेशमा ने कई बार ये आरोप लगाया कि भरत सिंह अपने राजनीतिक रसूख व प्रभाव का इस्तेमाल करते हैं. रेशमा ने एक बार आरोप लगाया था कि पति ने उन्हें घर से मारपीट कर निकाल दिया था. परिवार की इज्जत बची रहे इसलिए वे विदेश चली गईं, लेकिन वापस लौटीं तो भरत सिंह ने फिर उन्हें घर से बाहर कर दिया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement