Old Goa: रेस्टोरेंट में ग्राहक से मारपीट और हंगामा, डॉक्टर सहित चार के खिलाफ मामला दर्ज

इल्जाम है कि एक डॉक्टर और तीन अन्य लोगों ने मिलकर एक साथी ग्राहक के साथ मारपीट की और हंगामा किया. यह वारदात 7 फरवरी की रात करीब 11 बजे की है. बाद में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

Advertisement
पुलिस ने डॉक्टर समेत 4 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है पुलिस ने डॉक्टर समेत 4 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है

aajtak.in

  • पणजी,
  • 08 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:50 PM IST

ओल्ड गोवा के एक रेस्तरां में उस वक्त हंगामा मच गया, जब वहां आए कुछ ग्राहक एक दूसरे ग्राहक पर टूट पड़े. उन्होंने उस शख्स के साथ जमकर मारपीट की. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और चार लोगों को हिरासत में ले लिया. इस मारपीट में शामिल आरोपियों में एक शख्स पेशे से डॉक्टर है.

इल्जाम है कि एक डॉक्टर और तीन अन्य लोगों ने मिलकर एक साथी ग्राहक के साथ मारपीट की और हंगामा किया. यह वारदात 7 फरवरी की रात करीब 11 बजे की है. बाद में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

Advertisement

पणजी के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान डॉ. अजेय मुंधेकर, शुभम सावंत, स्वप्निल नाइक और अब्राहम गायकवाड़ के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि आरोपी डॉक्टर पणजी के पास एक निजी अस्पताल में इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट के रूप में काम करता है.

पुलिस अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि अब तक हुई जांच के अनुसार, मामले के मुख्य आरोपी डॉ. मुंधेकर ने अपने साथी ग्राहक के साथ दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया था और ओल्ड गोवा गांव में स्थित उस रेस्तरां की मेज भी तोड़ दी थी.

पुलिस ने हमले के पीछे का मकसद अभी तक नहीं बताया. पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ अतिक्रमण, उकसावे, संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, हमला करने और गलत तरीके से रोकने के आरोप में मामला दर्ज किया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement