महाराष्ट्रः प्रेमिका ने परिजनों के साथ मिलकर प्रेमी को जिंदा जलाया, 2 महिलाओं समेत 5 गिरफ्तार

महाराष्ट्र के नासिक में प्रेमिका ने अपने परिवारजनों के साथ मिलकर अपने ही प्रेमी को जिंदा जला दिया. इस वारदात को अंजाम देने से पहले युवक की जमकर लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से पिटाई भी की गई.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • नासिक,
  • 15 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:16 AM IST
  • युवक को मीटिंग के लिए बुलाया था
  • लाठी-डंडे और लोहे की रॉड से भी पीटा

महाराष्ट्र के नासिक में लड़की के परिवार वालों को अपनी बेटी का प्रेम इतना नागवार गुजरा कि उन्होंने युवक को जिंदा जला दिया. हैरानी की बात ये है कि इस पूरे घटनाक्रम में युवक से प्रेम करने वाली लड़की भी शामिल है. इलाज के दौरान युवक की मौत भी हो गई. पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों में दो महिलाएं भी शामिल हैं.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि 27 साल का पीड़ित गोरख बछव पर 11 फरवरी को देवला तालुका के लोहानेर गांव में हमला किया गया था. पुलिस की जांच के मुताबिक बछव 23 साल की महिला के साथ रिश्ते में था, लेकिन उसके परिवार वाले उसकी शादी के खिलाफ थे.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि लड़की के परिवार वालों को मनचाहा दूल्हा नहीं मिला रहा था, उन्हें संदेह था कि बछव उनकी बेटी की शादी में रुकावट पैदा कर रहा है. लिहाजा 11 फरवरी को महिला के परिवार वालों ने बछव को लोहोनेर गांव में एक बैठक के लिए बुलाया. इस दौरान आरोपियों ने बछव पर लोहे की रॉड और डंडों से हमला किया.

पुलिस के मुताबिक बछव खुद को बचाने के लिए पास की एक मोबाइल फोन की दुकान के अंदर भाग गया, लेकिन लड़की के परिवार वालों ने उसका पीछा किया और उसके सिर पर लोहे की रॉड से प्रहार किया. बेहोश होने के बाद प्रेमिका और उसके परिवार के लोगों ने उस पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. पुलिस ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement