जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास होते ही जमीन के नाम पर फर्जीवाड़ा, एक शातिर गिरफ्तार

आरोपी सोशल मीडिया पर जेवर एयरपोर्ट के पास फार्म हाउस बेचने का विज्ञापन वायरल कर रहा था. पुलिस की गिरफ्त में आया शख्स मूल रूप से मुंबई का रहने वाला है.

Advertisement
नोएडा पुलिस ने आरोपी मनोज कुमार शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है नोएडा पुलिस ने आरोपी मनोज कुमार शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है

तनसीम हैदर

  • नोएडा,
  • 15 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:58 PM IST
  • सोशल मीडिया पर चल रहा था जमीन का विज्ञापन
  • आरोपी मुंबई से जेवर आकर कर रहा था जालसाजी
  • पुलिस कर रही है आरोपी से पूछताछ

यूपी के ग्रेटर नोएडा में बन रहे जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण कार्य शुरू ही हुआ है कि पूरे इलाके में जमीन के नाम पर फर्जीवाड़ा शुरू हो गया है. वहां इंडस्ट्रियल और रेजिडेंशियल प्लॉट की खरीद-फरोख्त के नाम पर बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा किया जा रहा है. कई फर्जी कंपनियों ने लोगों को लुभावने ऑफर देने शुरू कर दिए हैं.

Advertisement

कई तरह के विज्ञापन निकाले जा रहे हैं, जिनमें सस्ती दरों पर प्लॉट बेचने की बात कही जा रही है. ऐसी ही कंपनी से जुड़े एक आरोपी को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी सोशल मीडिया पर जेवर एयरपोर्ट के पास फार्म हाउस बेचने का विज्ञापन वायरल कर रहा था. पुलिस की गिरफ्त में आया मनोज कुमार शर्मा मूल रूप से मुंबई का रहने वाला है. 

पुलिस ने यमुना प्राधिकरण के एक अधिकारी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. यमुना प्राधिकरण की असिस्टेंट जनरल मैनेजर स्मिता ने 9 दिसंबर को यह एफआईआर दर्ज कराई थी. तहरीर में कहा गया था कि कुछ जालसाज सेक्टर 29 और सेक्टर 32 में 400 वर्ग मीटर से लेकर 4000 वर्ग मीटर तक के प्लॉट और फार्म हाउस बेचने का विज्ञापन सोशल मीडिया और विभिन्न जगहों पर होर्डिंग लगाकर कर रहे हैं. 

Advertisement

इसे भी पढ़ें--- फिलीपींस से भारत डिपोर्ट किया गया गैंगस्टर सुरेश पुजारी, छोटा राजन-रवि पुजारी के साथ किया काम 

इस शिकायत के आधार पर नोएडा पुलिस ने जांच शुरू की और मुंबई के रहने वाले आरोपी मनोज कुमार शर्मा को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी मनोज नोएडा के सेक्टर 125 में बुलमैन रियलिटी नाम की कंपनी में एसोसिएट डायरेक्टर है. 

पुलिस लगातार उससे पूछताछ कर रही है. उसने पुलिस को अपने साथियों के नाम भी बताए हैं, जिनकी अब तलाश की जा रही है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश भी कर रही है कि इन लोगों ने प्लॉट बुकिंग के नाम पर कितने लोगों से पैसों की वसूली की है.

ये भी पढ़ेंः

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement