दिल्ली: लॉकअप में शराब, स्नैक्स और सिगरेट पार्टी, गैंगस्टर के वीडियो पर बवाल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें गैंगस्टर जेल के अंदर बैठकर शराब और सिगरेट पीते दिखाई दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि ये गैंगस्टर नीरज बवाना गैंग से जुड़े हैं. वीडियो की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

Advertisement
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो (फोटो- स्क्रीनग्रैब) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो (फोटो- स्क्रीनग्रैब)

तनसीम हैदर

  • नई दिल्ली,
  • 26 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 4:20 PM IST
  • जेल के अंदर बैठे पार्टी करते दिखे गैंगस्टर
  • नीरज बवाना गैंग से जुड़े हैं दोनों अपराधी
  • वायरल वीडियो की जांच के आदेश दिए गए

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें कुछ गैंगस्टर लॉक अप के अंदर बैठकर शराब और सिगरेट पीते दिखाई दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि ये अपराधी नीरज बवाना (Neeraj Bawana) गैंग से जुड़े हुए हैं. वीडियो सामने आने के बाद इसकी जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल इस 24 सेकंड के वीडियो में देख रहा है कि कुछ अपराधी लॉक अप में बैठकर पार्टी कर रहे हैं. अपराधी चटाई पर बैठे हैं और शराब-सिगरेट पी रहे हैं. अपराधी कुछ खाते हुए भी दिख रहे हैं. लॉक अप में ही बैठे किसी दूसरे अपराधी ने इस वीडियो को रिकॉर्ड किया है. 

Advertisement

वायरल वीडियो में 4 से 5 लोग दिखाई दे रहे हैं. इन अपराधियों में से एक राहुल काला (Rahul Kala) है और एक नवीन बाली (Naveen Bali) है. बताया जा रहा है कि राहुल और नवीन दोनों ही नीरज बवाना गैंग से जुड़े हुए हैं. ये लोग जेल के अंदर बैठकर अपने साथियों के साथ पार्टी कर रहे हैं. अंदर ही शराब भी पी जा रही है, सिगरेट भी पी रहे हैं और स्नैक्स भी खा रहे हैं. 

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) इस वीडियो की सत्यता की जांच कर रही है. ये वीडियो मंडोली जेल का बताया जा रहा है. मंडोली जेल के अफसर वायरल वीडियो की जांच कर रहे हैं. साथ ही स्पेशल सेल के अफसर भी इस वीडियो की जांच की बात कर रहे हैं. 

सूत्रों के मुताबिक अफसरों का ये भी कहना है कि ये पुराना वीडियो है जिसे तिहाड़ जेल में बनाया गया था. इस बारे में जब तिहाड़ जेल के डीजी संदीप गोयल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वीडियो की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. इस बात की भी जांच की जा रही है कि इस वीडियो को कब और कैसे बनाया गया.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement