Buxar: देवर के साथ मायके जा रही थी महिला, 4 लोगों के लिए मौत बनकर आ गई स्कॉर्पियो

बिहार के बक्सर में सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया. दरअसल, एक महिला दो बच्चों और देवर के साथ बाइक पर मायके जा रही थी. इस दौरान अनियंत्रित स्कोर्पियो ने उनकी गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही चारों की मौत हो गई.

Advertisement
(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)

पुष्पेंद्र पांडेय

  • बक्सर ,
  • 26 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 7:44 PM IST
  • स्कॉर्पियो और बाइक की जोरदार टक्कर
  • हादसे में सभी की हुई मौत
  • देवर के साथ मयके जा रही थी भाभी

बिहार के बक्सर में सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया. दरअसल, एक महिला दो बच्चों और देवर के साथ बाइक पर मायके जा रही थी. इस दौरान अनियंत्रित स्कोर्पियो ने उनकी गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही चारों की मौत हो गई. हादसे के बाद स्कॉर्पियो चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया.

दरसअल, एक बाइक पर सवार देवर भाभी और दो बच्चे साहपुर जा रहे थे तभी ब्रम्हपुर चौराहे के बाद नेशनल हाईवे पर तेजी से आ रही स्कोर्पियो ने टक्कर मार दी. जिसमें चारों की मौके पर ही जान चली गई. दर्दनाक हादसे के बाद घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई.

Advertisement

भयानक एक्सीडेंट में चार लोगों की मौत 

इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना की पुष्टि करते ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष निर्मल कुमार ने बताया कि हादसे में चक्की थाना अंतर्गत जयपाल डेरा चक्की के निवासी छठु कुमार पासवान, दुलारी देवी, अमित कुमार और प्रिंस कुमार की मौत हो गई. हादसे के बाद वाहन छोड़कर चालक घटनास्थल से फरार हो गया.

स्कॉर्पियो और बाइक की आमने सामने की हुई टक्कर

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्कॉर्पियो और बाइक की टक्कर आमने सामने हुई. स्कॉर्पियों की गति इतनी तेज थी कि चारों दूर-दूर जा गिरे. इसके पहले लोग कुछ समझ पाते कि चालक स्कॉर्पियो लेकर फरार हो गया. 

 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement