UP: मजदूरी करने गए थे मां-बाप, घर से गायब हुईं तीन सगी बहनें

फ़िरोज़ाबाद के गांव शहजलपुर में एक ही परिवार की तीन बहनें गायब हो गई हैं, जिससे परिवार में हड़कंप मचा हुआ है. शक के आधार ओर पुलिस ने बच्चियों के रिश्ते के भाई को हिरासत में लिया है.

Advertisement
शिकोहाबाद पुलिस ने दर्ज किया केस शिकोहाबाद पुलिस ने दर्ज किया केस

सुधीर शर्मा

  • फिरोजाबाद,
  • 08 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 12:44 PM IST
  • तीनों नाबालिग बहनें लापता
  • पुलिस ने दर्ज किया केस

फ़िरोज़ाबाद के गांव शहजलपुर में एक ही परिवार की तीन बहनें गायब हो गई हैं, जिससे परिवार में हड़कंम मचा हुआ है. पीड़ित परिवार बच्चियों की खोजबीन में जुटा है, लेकिन अभी तक उनका कोई सुराग नहीं लगा है. पीड़ित परिवार की तहरीर पर शिकोहाबाद थाने में पुलिस ने मुकदमा दर्ज का लिया है.

शक के आधार ओर पुलिस ने बच्चियों के रिश्ते के भाई को हिरासत में लिया है. पेशे से मजदूर विनोद कुमार निवासी अपनी पत्नी के साथ बाजार में मजदूरी करने के लिए गया था. मोहिनी (12 ), शालनी (8), गंगोत्री (5) घर पर थी, जब शाम को विनोद और उसकी पत्नी लौटे तो तीनों बेटियां को घर पर न पाकर परेशान हो गए.

Advertisement

उन्होंने मोहल्ला पड़ोस में भी तलाश किया लेकिन कोई सुराग न लगा. पूरा परिवार बच्चियों को खोजने में जुटा है. बच्चियों के पिता ने अपने भतीजे पर संदीप और उसके साथियो पर ही लड़कों पर तीनो पुत्रियों को गायब करने का संदेह जताया है.

पीड़ित विनोद का कहना है कि उसके रिश्तेदार भाभी सुशीला देवी बच्चियों पर फब्तियां कसती है और मौका मिलने पर मारपीट भी कर देती थी. पीड़ित परिवार ने बच्चियों को खोजने के लिए पुलिस से मदद की गुहार लगाई है. 

थाने में ग्रामीणों के साथ पहुंचे गांव शाहजलपुर के ही रहने वाले बुजुर्ग रामशरण का कहना है कि यह बहुत गरीब आदमी है और इनकी तीनों बच्चियां गायब हैं. पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है, हम इसलिए थाने में आए हैं कि बच्चियों की जल्द ही पुलिस बरामदगी कराए.

Advertisement

पुलिस अधीक्षक देहात अखिलेश नारायण सिंह का कहना है कि उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लिया है, पीड़ित की तहरीर के आधार पर शिकोहाबाद थाने में मुकदमा भी दर्ज है, कई लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है, पुलिस इसमें गहनता से तफ्तीश कर रही है, शीघ्र ही लड़कियों की बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement