DPRO हिमांशु शेखर ठाकुर की तीसरी शादी मामले में नया मोड़, FIR दर्ज, बढ़ सकती है पहली पत्नी की मुसीबतें

डीपीआरओ हिमांशु शेखर ठाकुर की पहली पत्नी सीमा के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. उसने पति की तीसरी शादी का दावा करने वाला वीडियो वायरल किया था. जिस महिला का नाम सीमा ने लिया था, उसके भाई ने कहा कि डीपीआरओ की तीसरी शादी होने की बात झूठ है. मेरी बहन को बदनाम किया जा रहा है.

Advertisement
डीपीआरओ हिमांशु शेखर और पहली पत्नी सीमा झा (फाइल फोटो). डीपीआरओ हिमांशु शेखर और पहली पत्नी सीमा झा (फाइल फोटो).

aajtak.in

  • गोरखपुर,
  • 19 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:33 PM IST

गोरखपुर (Gorakhpur) के डीपीआरओ हिमांशु शेखर ठाकुर (DPRO Himanshu Shekhar Thakur) की तीसरी शादी के प्रकरण में नया मोड़ आ गया है. जिस युवती से डीपीआरओ की शादी की बात कही जा रही है, उसके भाई ने डीपीआरओ की पहली पत्नी और ग्राम प्रधान के आरोपों को फर्जी बताया है. साथ ही खजनी थाने में केस दर्ज कराया है.

खजनी थाना क्षेत्र के गांव के रहने वाले युवक ने अपनी बड़ी बहन, बहनोई, गांव के प्रधान और डीपीआरओ की पहली पत्नी सीमा झा के खिलाफ केस दर्ज कराया है. युवक का कहना है कि बड़ी बहन, बहनोई और गांव के प्रधान ने हिमांशु की पहली पत्नी सीमा को बातों में फंसाया.

Advertisement

इसके बाद मेरी छोटी बहन को बदनाम करने के लिए उसकी शादी डीपीआरओ हिमांशु से होने का दावा करने वाली वीडियो वायरल कर दी. अब वीडियो हर जगह फैल चुकी है, जिसके कारण मेरी और मेरी बहन की शादी नहीं हो पा रही है. 

सीएम पोर्टल पर की गई झूठी शिकायत  

युवक का कहना है कि प्रधान ने मेरी बहन को बदनाम करने के लिए सीएम पोर्टल पर भी इस अवैध शादी की शिकायत की थी. यह तीसरी शादी की बात पूरी तरह से झूठी है. युवक ने बहनोई पर आरोप लगाए हैं कि जब उसकी बड़ी बहन की शादी हुई थी, तो बहनोई को दहेज में ब्रेजा कार दी थी.

कार का डाउन पेमेंट हमने किया था. वहीं, बहनोई ने किश्त जमा करने की बात पर हामी भरी थी. अब उनकी नीयत बिगड़ गई है और बहनोई दोबारा दहेज की मांग करने लगे. मगर, हमने उनकी मांग नहीं मानी, तो बहनोई मुझे और मेरी बहन को बदनाम करने के लिए डीपीआरओ की पत्नी का साथ दिया. छोटी बहन की डीपीआरओ से तीसरी शादी करने के दावा वाला झूठा वीडियो वायरल कर दिया.  

Advertisement

सीमा का पति हिमांशु से चल रहा तलाक का केस

गोरखपुर के डीपीआरओ हिमांशु शेखर ठाकुर की झारखंड में रहने वाली सपना झा से शादी हुई थी. अभी दोनों का तलाक को लेकर केस चल रहा है. इसी बीच सीमा ने आरोप लगाया है कि पति ने चुपके से तीसरी शादी कर ली है. जिस महिला से शादी करने का आरोप लगाया, उसका नाम लेते हुए हाल ही में सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर दिया था. 

हिमांशु का शादी और विवाद से पुराना नाता

आईआईटी खड़गपुर से पढ़ाई करने वाले हिमांशु शेखर ठाकुर पर पहले भी एक महिला ने शादी करने और फिर छोड़ देने का केस दर्ज कराया था. महिला का कहना था कि हिमांशु की जब आगरा में पोस्टिंग थी, तब हमारी शादी हुई थी. हमारा दस साल का बेटा भी है, लेकिन शादी के कुछ समय बाद उन्होंने मुझे छोड़ दिया.

(रिपोर्ट - विनीत पांडेय)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement