दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के पुल प्रह्लादपुर इलाके में बीड़ी देने से मना करने पर दो लोगों ने एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी. सोमवार देर रात हुई इस घटना में युवक का बड़ा भाई और उसका दोस्त भी घायल हो गए. पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक, सोमवार को सोहेब नामक युवक पार्क में बैठा था, तभी दो स्थानीय युवक मुन्ना और सनी वहां पहुंचे और उससे बीड़ी मांगी. सोहेब के मना करने पर उन्होंने उसे थप्पड़ मार दिया और वहां से भाग गए.
मामले को सुलझाने गए तो हमला हो गया
सोहेब घर पहुंचा और अपनी मां सबुकता को इस घटना की जानकारी दी. इसके बाद मां, सोहेब और उसके बड़े भाई मोहसिन ने आरोपियों से बात करने का फैसला किया. सोहेब ने अपने दोस्त अकरम को भी बुला लिया.
जब वे आरोपी मुन्ना, उसके भाई इम्तियाज और भतीजे सनी से मिलने पहुंचे, तो विवाद बढ़ गया और तीनों ने चाकुओं से हमला कर दिया. सोहेब को कई बार चाकू मारे गए और वह सड़क पर गिर पड़ा. उसे और घायल मोहसिन को तुरंत ईएसआई अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सोहेब को मृत घोषित कर दिया. मोहसिन को गंभीर हालत में सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया. अकरम को मामूली चोटें आईं.
तीनों आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और तीन आरोपियों फिरोज उर्फ मुन्ना (26), इम्तियाज (30) और सऊदागर उर्फ सनी (20) को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनके पास से दो खून से सने चाकू भी बरामद किए गए हैं.
सोहेब की मां सबुकता का कहना है, 'मेरे बेटे की गलती सिर्फ इतनी थी कि उसने बीड़ी देने से मना किया. हम मामला सुलझाने गए थे, लेकिन उन्होंने हमला कर दिया.' सोहेब की बहन सहाना ने न्याय की मांग की और कहा, 'हमें इंसाफ चाहिए और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.'
aajtak.in