Delhi: सलमा से बेइंतहा इश्क करता था रोहित, ब्रेकअप होते ही मार दी 9 गोलियां

28 अक्टूबर को दिल्ली पुलिस को खबर मिली थी कि भारत नगर इलाके में जेजे कॉलोनी में तीसरी मंजिल के मकान पर एक लाश पड़ी है. यह लाश सलमा नाम की महिला की थी. पुलिस जांच में पता चला कि सलमा के आशिक रोहित ने उसकी हत्या कर दी थी. प्रेमी ने एक-दो नहीं बल्कि 9 गोलियां प्रेमिका के जिस्म में उतार दी.

Advertisement
पुलिस ने रोहित को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने रोहित को गिरफ्तार कर लिया है

तनसीम हैदर

  • दिल्ली,
  • 02 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 12:41 PM IST

दिल्ली में एक आशिक की खौफनाक करतूत सामने आई है. इस आशिक ने अपनी प्रेमिका के घर में घुसकर उसको गोली मार दी. प्रेमी ने एक-दो नहीं बल्कि 9 गोलियां प्रेमिका के जिस्म में उतार दी. गोली मारे का कारण यह था कि प्रेमिका ने आशिक से अपने संबंध खत्म कर लिए थे.

ब्रेकअप से नाराज आशिक प्रेमिका के घर में तीसरी मंजिल पर जा घुसा और उसको गोली मार दी. दिल्ली पुलिस ने खुलासा किया है कि आरोपी का नाम रोहित गुप्ता है, जो सदर बाजार का रहने वाला है. 29 साल के रोहित गुप्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वह बेहद शातिर अपराधी है.

Advertisement

क्या है पूरा मामला

दरअसल 28 अक्टूबर को दिल्ली पुलिस को खबर मिली थी कि भारत नगर इलाके में जेजे कॉलोनी में तीसरी मंजिल के मकान पर एक लाश पड़ी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मौक़े पर जाकर देखा तो पता चला यह लाश सलमा नाम की महिला की थी, जिसके बाद पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी.

मृतक सलमा करोलबाग इलाके के एक पार्लर में काम किया करती थी. शुरुआत में पुलिस को कोई भी सीसीटीवी वगैरह नहीं मिला, जिससे यह एक ब्लाइंड मर्डर केस माना जा रहा था, लेकिन दिल्ली पुलिस ने अपने मुखबिरों की मदद से पता लगाया कि रोहित नाम के शख्स से सलमा के पहले प्रेम संबंध थे.

इसके बाद पुलिस ने रोहित की तलाश शुरू कर दी. रोहित के मोबाइल नंबर को ट्रेस किया जाने लगा लेकिन वह एक शहर से दूसरे शहर एक होटल से दूसरे होटल में भागता घूम रहा था. दिल्ली पुलिस की चार टीमों ने घेराबंदी करके रोहित को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार रोहित ने खुलासा किया कि वह एक शादीशुदा शख्स है और सलमा से बेइंतहा प्यार करता था लेकिन कुछ दिनों से सलमान ने उससे ब्रेकअप कर लिया था और मिलना जुलना बंद कर दिया था.

Advertisement

इससे रोहित बेहद नाराज था. रोहित ग्रॉसरी शॉप में काम करता था. 28 अक्टूबर को दिन में वो सलमा के घर पहुंचा और सलमा से उसके नोकझोंक शुरू हो गई, जिसके बाद रोहित ने पिस्तौल निकालकर सलमा को नौ गोलियां मारीं. हत्या के बाद आरोपी ने रिवॉल्वर को नाले में फेंक दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement