आपत्तिजनक फोटो वायरल करने की धमकी देकर करता था पैसों की डिमांड, आरोपी गिरफ्तार

पीड़िता ने बताया कि आरोपी विनय बिहारी ने पीड़िता की फोटो सोशल मीडिया पर और आपत्तिजनक वीडियो यूट्यूब पर अपलोड कर दी थी. शिकायत पर नोएडा पुलिस ने एक्शन लिया और आरोपी को रोहिणी सेक्टर 34 के एक अपार्टमेंट से गिरफ्तार किया.

Advertisement
नोएडा पुलिस ने शख्स को किया गिरफ्तार (फोटो- आजतक) नोएडा पुलिस ने शख्स को किया गिरफ्तार (फोटो- आजतक)

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 23 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 11:10 PM IST
  • सोशल मीडिया पर डालता था आपत्तिजनक फोटो
  • धमकी देकर महिला से मांग रहा था पैसे
  • नोएडा पुलिस ने दिल्ली से किया गिरफ्तार

नोएडा पुलिस ने दिल्ली से एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो महिला की आपत्तिजनक और अश्लील फोटो को फेसबुक और यूट्यूब पर अपलोड करने की धमकी देकर पैसों की डिमांड करता था. नोएडा के फेज-3 थाने की पुलिस ने विनय बिहारी नाम के एक शख्स को दिल्ली के रोहिणी इलाके से गिरफ्तार किया है.

आरोपी शख्स, नोएडा में रहने वाली एक महिला का आपत्तिजनक फोटो और वीडियो, फेसबुक-यूट्यूब पर अपलोड करने की धमकी देता था और पैसो की डिमांड करता था.

Advertisement

पीड़िता ने नोएडा पुलिस को शिकायत दी कि आरोपी अपने आप को मिस्ट्री हेल्पिंग फाउंडेशन का चेयरमैन बताकर धमकी देता था कि उसके 2 भांजे न्यूज चैनल में हैं और उनकी मदद से पीड़िता की कम्पनी को बदनाम करने की भी धमकी देता था.

और पढ़ें- नोएडा: मां ने बेटे के साथ मिलकर किया था बहू का कत्ल, गटर में मिली लाश

पीड़िता ने बताया कि आरोपी विनय बिहारी ने पीड़िता की फोटो सोशल मीडिया पर और आपत्तिजनक वीडियो यूट्यूब पर अपलोड कर दी थी.

शिकायत पर नोएडा पुलिस ने एक्शन लिया और आरोपी को रोहिणी सेक्टर 34 के एक अपार्टमेंट से गिरफ्तार किया. आरोपी के पास से उसका 2 मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है. जिसके जरिये वो महिला को धमकी देता था. साथ ही इसी मोबाइल से फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया था.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement