दिल्ली: 25 हजार रुपये के लिए पड़ोसी का सिर काटकर नदी में फेंका, पुलिस ने ऐसे पकड़ा

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने सीमापुर (Seemapur) में हुए अपहरण मामले में सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक पीड़ित को दिल्ली से किडनैप (Kidnap) करके बागपत ले गया जहां बेरहमी से गला काटकर उसका क़त्ल (Murder) कर दिया गया.

Advertisement
दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में रियासत और जावेद. दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में रियासत और जावेद.

तनसीम हैदर

  • नई दिल्ली,
  • 18 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 4:52 PM IST
  • 13 जुलाई को शहजाद का हुआ था अपहरण
  • पुलिस ने खंगाले 100 से ज्यादा CCTV फुटेज

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने सीमापुरी (Seemapuri) में हुए अपहरण मामले में सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक पीड़ित को दिल्ली से किडनैप (Kidnap) करके बागपत ले गया जहां बेरहमी से गला काटकर उसका क़त्ल (Murder) कर दिया गया. बदमाशों ने किडनैप किए गए शहजाद के सिर और धड़ का हिस्सा जंगल में फेंक दिया था और फरार हो गए थे. 

दरअसल, 13 जुलाई को दिल्ली पुलिस को खबर मिली थी कि सीमापुरी के रहने वाले शहजाद को कुछ लोगों ने अगवा कर लिया है. जिसके बाद दिल्ली पुलिस की कई टीमें लगातार शहजाद की तलाश में जुटी थी. इस दौरान 5 दिन बाद बागपत पुलिस ने इलाके में एक लावारिस लाश पड़ी होने की खबर दी. मौका ए वारदात पर पहुंची पुलिस ने कपड़ों से लाश की शिनाख्त शहजाद के रूप में की. हैरानी की बात यह थी कि पुलिस को मौका ए वारदात से लाश तो मिली लेकिन लाश के साथ सिर नहीं मिला. जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी.

Advertisement

खंगाले गए 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज

दिल्ली पुलिस को अब बिना सिर वाली लाश के मुजरिमों की तलाश करनी थी लिहाजा इस काम के लिए इंस्पेक्टर प्रशांत आनंद, सब इंस्पेक्टर विनीत प्रताप, इंस्पेक्टर पदम सिंह राणा और एसीपी मुकेश त्यागी की टीम ने जांच शुरू की. पुलिस की टीम ने लगातार 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और टेक्निकल सर्विलांस के जरिए एक आरोपी की पहचान करने में कामयाबी हासिल कर ली. ये शख्स कोई और नहीं बल्कि शहजाद का पड़ोसी रियासत था. पुलिस ने रियासत को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. 

सनलाइट कॉलोनी का रहने वाले रियासत ने खुलासा किया कि शहजाद से उसकी पुरानी दुश्मनी थी. रियासत ने शहजाद को एक बार 25000 रुपये दिए थे. रियासत जब भी अपना पैसा मांगता तो शहजाद उसे धमका आता था और अपशब्द कहता था. जिसके बाद रियासत ने शहज़ाद से बदला लेने का फैसला किया.

Advertisement

इसपर भी क्लिक करें- यातनाओं से तंग पत्नी ने पति पर कुल्हाड़ी से स‍िर पर क‍िए 8 वार, ससुर के काट द‍िए हाथ
 

आरोपी रियासत ने शहजाद को बहला-फुसलाकर आम खरीदने के लिए और पेंटिंग का काम दिलाने के लिए बागपत चलने को कहा. जिसके लिए शहजाद तैयार हो गया और रियासत मारुति कार से उसको लेकर बागपत की तरह चल पड़ा. रास्ते में रियासत ने अपने एक साथी जावेद और नदीम को कार में बैठा लिया. रास्ते में रियासत ने भोपुरा बॉर्डर से शराब खरीदी. आरोपियों ने कुछ नशीला पदार्थ मिलाकर शहजाद को पिला दिया और शहजाद बेहोश हो गया. आरोपियों ने अपने साथ पहले से ही चाकू जैसे हथियार रखे हुए थे.

बदमाशों ने मुरादनगर के पास शहजाद का गला काट दिया और उसके सिर को मुरादनगर नहर के पास फेंक दिया और लाश को बागपत में ठिकाने लगा दिया. क़त्ल के सनसनीखेज मामले में आरोपी नदीम अभी भी फरार है. जबकि पुलिस ने रियासत और जावेद को गिरफ्तार कर लिया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement