Delhi एयरपोर्ट पर महिला यात्री के शरीर से निकले कोकीन के 82 कैप्सूल, कीमत 15 करोड़ से ज्यादा

नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) एयरपोर्ट कस्टम विभाग ने गिनी की एक महिला को अरेस्ट किया है. इस महिला के शरीर से कोकीन भरे 82 कैप्सूल निकाले गए हैं. कोकीन को निकालकर जब वजन किया गया तो 1024 ग्राम निकला, जिसकी कीमत 15.36 करोड़ रुपए बताई जा रही है.

Advertisement
महिला के शरीर से निकले कोकीन के कैप्सूल. महिला के शरीर से निकले कोकीन के कैप्सूल.

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 18 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 7:41 AM IST

इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Delhi IGI Airport) पर गिनी देश की महिला यात्री पकड़ी गई. सूचना मिलने पर कस्टम अधिकारियों ने महिला को रोका और उससे पूछताछ की. इस दौरान अफसरों को कुछ संदेह हुआ. महिला का मेडिकल परीक्षण कराया गया तो पता चला कि उसके शरीर में कोकीन भरे 82 कैप्सूल हैं.

इसके बाद मेडिकल प्रक्रिया के तहत डॉक्टरों की देखरेख में उसके शरीर से कैप्सूल निकाले गए. अधिकारियों का कहना है कि इन कैप्सूलों की कीमत 15.36 करोड़ रुपए है. महिला के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है, मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement

पूछताछ में हुआ शक

सूचना के आधार पर कस्टम विभाग के अधिकारियों ने महिला को पकड़ लिया. महिला ग्रीन चैनल पार कर इंटरनेशनल के निकास द्वार की ओर आ रही थी. पूछताछ अधिकारियों ने बताया कि महिला ने नारकोटिक्स पदार्थ के कैप्सूल निगल लिए थे.

इसके बाद अधिकारियों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मेडिकल जांच की गई. जांच में पता चला कि उसके शरीर में कुछ चीजें हैं. इसके बाद उन्हें निकालने की प्रक्रिया शुरू की गई. यह प्रक्रिया कई दिनों तक चली.

कैप्सूलों से निकाल 1024 ग्राम सफेद चूर्ण 

एयरपोर्ट पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने बताया 82 कैप्सूल में से कुल 1024 ग्राम सफेद चूर्ण जैसा पदार्थ निकला है. इसकी जांच की गई तो पता चला कि यह कोकीन है. इसकी कीमत 15.36 करोड़ रुपए आंकी गई है. कस्टम अधिकारियों ने महिला के खिलाफ ड्रग तस्करी का मामला दर्ज किया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement