दिल्ली: बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड ने मिलकर की किडनैपिंग, फिरौती में मांगे 1 करोड़ रुपये

दिल्ली पुलिस ने किडनैपिंग के मामले को सॉल्व करते हुए एक बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रैंड समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपियों ने एक साजिश के तहत बैंकट हॉल के मालिक को किडनैप कर 1 करोड़ की फिरौती मांगी थी. पीड़ित के परिवार ने 50 लाख रुपए आरोपियों को दे भी दिए थे, लेकिन जब ये मामला पुलिस तक पहुंचा तो किडनैपिंग करने वाले उनके जानकर ही निकले.

Advertisement
arrested arrested

अरविंद ओझा / हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 25 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 3:32 PM IST
  • किडनैप कर मांगे एक करोड़ रुपये
  • पहचान वाले ही निकले किडनैपरो

दिल्ली पुलिस ने किडनैपिंग के मामले का खुलासा करते हुए एक बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रैंड समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपियों ने एक साजिश के तहत बैंक्वेट हॉल के मालिक को किडनैप कर 1 करोड़ की फिरौती मांगी थी. पीड़ित के परिवार ने 50 लाख रुपए आरोपियों को दे भी दिए थे, लेकिन जब ये मामला पुलिस तक पहुंचा तो किडनैपिंग करने वाले उनके जानकर ही निकले. पुलिस ने आरोपियों से अब तक 36 लाख रुपए बरामद कर लिए हैं.

Advertisement

पहले बेटे को पकड़ पिता से मांगी फिरौती

दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक 17 दिसम्बर को बैंक्वेट हॉल के मालिक विकास का बेटा तीनसुख अपने ड्राइवर और फ्लॉवर डेकोरेटर रिचा के साथ सुबह के वक्त गाजीपुर फूल मंडी खरीदारी करने आया था. जैसे ही तीनसुख और रिचा फूल मंडी से वापिस लौटे तो घात लगाए बदमाश ने पिस्टल की नोक पर कार में बैठते ही ड्राइवर समेत तीनों को अपने कब्ज़े में कर लिया. इसके बाद फिर तीनसुख के पिता विकास को कॉल कर 1 करोड़ की फिरौती मांगी गई. 

50 लाख लेकर पिता को कर लिया किडनैप

फिर गाजीपुर के पास विकास 50 लाख रुपए लेकर गए. 50 लाख रुपए लेकर किडनैपर ने तीनसुख, रिचा और उसके ड्राइवर को छोड़ दिया, लेकिन रुपए लेकर आए विकास को ही कार में बैठाकर पिस्टल की नोक पर किडनैप कर लिया. वे उसे करीब 30 किलोमीटर दिल्ली में घुमाते रहे. फिर वे लोग पश्चिम विहार इलाके में विकास को कार में छोड़कर 50 लाख रुपए लेकर फरार हो गए.

Advertisement

पहचान वाले ही निकले किडनैपर

किडनैपिंग की शुरुआत गाजीपुर से हुई थी. इस वजह से मामला पटपड़गंज थाने में दर्ज किया गया है. जांच करते हुए पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस और सीसीटीवी की मदद से इस केस को वर्क आउट किया.  पुलिस का शक ड्राइवर और फ्लॉवर डेकोरेटर पर गया. इसके बाद पटपड़गंज इंडस्ट्रियल थाने के एसएचओ सुरेंद्र कुमार को क्लू मिला और सबसे पहले प्रोपर्टी डीलर गुरमीत के दोस्त कमल जो ट्रांसपोर्ट का काम करता है उसे गिरफ्तार किया. इसके बाद रिचा और उसकी मां को भी गिरफ्तार कर लिया गया. जब पूछताछ की तो पता चला की इस किडनैपिंग की साज़िश में चारों शामिल थे. पुलिस ने इनके पास के 36 लाख रुपए भी बरामद कर लिए हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement