लोहे की नाल में बारूद भरकर पीछे से किया धमाका, जमीन पर गिरा शख्स, अस्पताल में तोड़ दिया दम

आतिशबाजी के लिए बनाई गई नाल में बारूद भरकर प्राइवेट पार्ट्स के पास धमाका करने पर शख्स मौके घायल होकर जमीन पर जा गिरा था. इलाज के दौरान जिला एमएमजी अस्पताल में युवक की मौत हो गई.

Advertisement
घायल नाटू उर्फ अफजल अंसारी की मौत. घायल नाटू उर्फ अफजल अंसारी की मौत.

मयंक गौड़

  • गाजियाबाद ,
  • 13 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 3:04 PM IST

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में आतिशबाजी की वजह से 40 साल के शख्स की मौत का मामला सामने आया है. आतिशबाजी के लिए बनाई गई नाल में बारूद भरकर प्राइवेट पार्ट के पास धमाका करने पर शख्स मौके घायल होकर जमीन पर जा गिरा था. इलाज के दौरान जिला एमएमजी अस्पताल में युवक की मौत हो गई.

गाजियाबाद के लिंक रोड थाना इलाके में दिवाली देर रात की यह घटना है. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि घनश्याम स्कूल के पास कुछ युवक खड़े हुए थे. इसी दौरान दो लोग हाथ में थैली लिए वहां से निकलते हैं. तभी स्कूल के पास गली में खड़े उन्हीं युवकों में से एक ने वहां से गुजरने वाले शख्स के पीछे से प्राइवेट पार्ट के करीब आतिशबाजी के लिए बनाई गई नाल से धमाका कर दिया. तेज धमाके के बाद पीड़ित शख्स अचानक से जमीन पर गिर पड़ा. देखें Video:-

Advertisement

बताया गया कि आतिशबाजी की नाल से 40 साल के नाटू उर्फ अफजल अंसारी को गंभीर चोट लग गई थी. पीड़ित के शरीर के काफी खून बह चुका था. आनन फानन में घायल को एमएमजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. 

वहीं, पीछे से आकर नाल से धमाका करने वाले युवक का नाम प्रदीप (25) है. फिलहाल आरोपी फरार बताया जा रहा है.

घटना के बाद पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है. मुख्य आरोपी की तलाश के लिए टीमों का गठन  किया गया है.  पुलिस कई एंगल पर घटना की जांच में जुटी है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement