सगाई टूटने का दर्द सहन ना कर सका बैंक मैनेजर, लगाई मौत की छलांग, 36 घंटे बाद मिला शव

दुर्ग जिले में शिवनाथ नदी से एक बैंक मैनेजर का शव मिला है. बैंक मैनेजर बुधवार रात से लापता था. उसकी कार शिवनाथ नदी के पुराने पुल पर ठीक बीचों-बीच खड़ी थी. इसकी सूचना स्थानीय गोताखोरों ने पुलगांव थाना पुलिस को सूचना दी थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तलाश शुरू की.

Advertisement
सगाई टूटने से दुखी होकर नदी में लगाई थी छलांग सगाई टूटने से दुखी होकर नदी में लगाई थी छलांग

रघुनंदन पंडा

  • दुर्ग,
  • 30 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:32 PM IST

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में बैंक मैनेजर 28 वर्षीय राजनांदगांव निवासी पलाश अग्रवाल का शव मिला है. वह बुधवार रात से लापता था. परिजन उसकी तलाश में लगे जुटे हुए थे. इसी दौरान शिवनाथ नदी के पुल पर उसकी कार देखी गई. इसके बाद अनहोनी की आशंका पर पुलिस को सूचना दी गई. 

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार की जांच की. पुलिस ने कार से दो मोबाइल फोन और एक रस्सी बरामद की. शक होने पर गोताखोरों की मदद से तलाश शुरू की. इस दौरान पलाश अग्रवाल का शव बरामद हुआ. 

Advertisement

शादी टूटने से सदमे में था
पलाश अग्रवाल के माता-पिता मुताबिक, उनका बेटा पलाश रायपुर की एक निजी बैंक में जॉब करता था. उसका रिश्ता रायपुर की रहने वाली युवती से एक महीने पहले तय हुआ था. अचानक 28 सितंबर बुधवार को रिश्ता टूट गया. इससे वह सदमे में था. हम लोगों ने उसे समझाने की बहुत कोशिश भी की. 

ऐसा कदम उठा लेगा 
उन्होंने बताया कि बेटे ने बुधवार देर रात तक हमसे फोन पर बात की. अचानक उसने फोन रख दिया. इसके बाद रात लगभग 1 बजे के बाद से उसका फोन बंद बता रहा था. अनहोनी की आशंका पर हम लोगों ने बेटे की तलाश शुरू की. बेटा ऐसा खौफनाक कदम उठा लेगा ऐसा हम लोगों ने सपने में भी नहीं सोचा था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement