नूंह में पुलिस पर फिर हमला... पत्थरबाजी कर साइबर ठग को छुड़ा ले गई भीड़, 4 जवानों की हालत गंभीर

नूंह में सोमवार देर शाम उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब साइबर फ्रॉड के आरोपी रियाज़ को पकड़ने पहुंची पुलिस टीम पर अचानक गांववालों ने पथराव शुरू कर दिया. चार पुलिसवाले बुरी तरह घायल हो गए और भीड़ आरोपी को छुड़ाकर ले गई. यह एक महीने में दूसरा ऐसा हमला है, जिसने पूरे जिले की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Advertisement
पुलिस पर एक महीने में दूसरा हमला, संदिग्ध छुड़ाने में कामयाब रहे गांववाले. (File Photo: ITG) पुलिस पर एक महीने में दूसरा हमला, संदिग्ध छुड़ाने में कामयाब रहे गांववाले. (File Photo: ITG)

aajtak.in

  • गुरुग्राम,
  • 09 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 11:31 PM IST

हरियाणा के नूंह जिले के अमीनाबाद गांव में सोमवार देर शाम पुलिस और गांववालों के बीच हिंसक टकराव हो गया. साइबर फ्रॉड केस में संदिग्ध रियाज की गिरफ्तारी के लिए पहुंची पुलिस की टीम पर ग्रामीणों ने अचानक पत्थर बरसाने शुरू कर दिए, जिसमें चार पुलिसवाले घायल हो गए. अफरातफरी के बीच भीड़ आरोपी को छुड़ाने में भी कामयाब रही.

पुलिस को रियाज की लोकेशन अमीनाबाद में मिली थी. इसके बाद गांव पहुंचकर पुलिस ने संदिग्ध को पकड़ लिया. लेकिन गिरफ्तारी के पल भर बाद ही रियाज ने शोर मचाना शुरू कर दिया. आवाज सुनकर उसका परिवार और आसपास के लोग इकट्ठा होने लगे. देखते ही देखते भीड़ आक्रामक हो गई. गांववाले पुलिसकर्मियों पर टूट पड़े.

Advertisement

गिरफ्तारी रोकने के लिए पथराव शुरू कर दिया. पुलिस रियाज को लेकर निकलने की कोशिश कर रही थी, लेकिन गांववाले पीछा करते रहे और रास्ते भर पत्थर फेंकते रहे. आखिरकार भीड़ ने पुलिस पर दबाव बढ़ाया और संदिग्ध को छुड़ाकर भाग निकले. पुलिसकर्मी किसी तरह अपनी जान बचा पाए. इस घटना की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचा

इस घटना में चार पुलिसकर्मियों को गंभीर चोटें आईं, जिनका इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा है. दो ग्रामीणों के घायल होने की भी जानकारी मिली है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गांववालों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है. पत्थरबाजी में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है.अमीनाबाद में पुलिस के प्रति अविश्वास का माहौल लंबे समय से बना हुआ है. 

यही वजह है कि मामूली कार्रवाई भी भीड़ हिंसा में बदल जाती है. चौंकाने वाली बात यह है कि अमीनाबाद में पुलिस पर यह एक महीने के भीतर दूसरा हमला है. इससे पहले भी एक टीम पर हमला हुआ था, जिसे एक स्थानीय नेता के हस्तक्षेप के बाद सुलझाया गया था. नूंह में इससे पहले दिल्ली पुलिस के साथ भीड़ की भिड़ंत के मामले भी सामने आ चुके हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement