यूपी: मौसेरे भाई ने प्रेम-प्रसंग में मारी थी गोली, शादी के ल‍िए कर द‍िया था मना

शादीशुदा शख्स अपनी मौसेरी बहन से शादी करना चाहता था. जब बहन ने शादी करने से मना कर दिया तो मौसेरे भाई ने ही उसे तमंचे से गोली मार दी.

Advertisement
Representative image Representative image

aajtak.in

  • औरेया ,
  • 05 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:06 PM IST
  • मौसेरी बहन से शादी करना चाहता था शख्स
  • मना क‍िया तो शादी समारोह में मार दी गोली

प्रेम-प्रसंग के चलते बहन की लड़के की शादी में शामिल होने गई लड़की को रिश्ते में मौसेरे भाई ने ही गोली मारी थी. गोली मारने के बाद आरोपी फरार हो गया था. इसके बाद पुलिस द्वारा टीमें गठित करके आरोपी की तलाश की जा रही थी. ऐसे में अब पचदेवरा में लड़की को गोली मारने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार करने सफलता हासिल की है. वहीं, लड़की को गंभीर हालत में सैफई रैफर क‍िया गया था.

Advertisement

रिश्तों को कलंकित करने वाला भाई, मौसी की लड़की से शादी से करना चाहता था जबक‍ि आरोपी सौरभ की शादी हो चुकी थी. उसके बाद भी मौसेरी बहन से करना चाहता था. लड़की के घरवालों ने लड़की की शादी करने से रोक द‍िया था. इस बात से आरोपी परेशान था और वह शादी के ल‍िए दबाव बना रहा था. लड़की के मना करने पर गोली मार दी थी.

तमंचे से मार दी गोली 

औरैया जिले के अजीतमल कोतवाली के पचदेवरा का जहां सरिता अपनी बहन के लड़के के शादी समारोह में शामिल होने आई थी, तभी उसके मौसेरे भाई ने उसको सुबह तमंचे से गोली मार दी थी. उसके बाद आरोपी फरार हो गया. 

सरिता को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य अजीतमल में भर्ती कराया गया था जिसकी हालत सीरियस देखते हुए सैफई मेडिकल रैफर किया जहां उसका इलाज चल रहा है. इधर, आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई थी जिसमें पुलिस को मुखबिर के द्वारा सूचना पर आरोपी सौरभ को अमावता नहर पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

शादी करना चाहता था आरोपी 

वहीं, आरोपी ने बताया क‍ि हम और सरिता बहुत पहले से प्यार करते थे. सरिता की शादी रुक गई थी, इससे हम परेशान थे. हम शादी करना चाहते थे. हमने सरिता से चलने को कहा जिससे उसने मना कर दिया. इस पर सरिता को गुस्से में गोली मार दी.

इनपुट: औरेया से सूर्य शर्मा की र‍िपोर्ट 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement