उत्तराखंड के मंगलौर में पंचायत चुनाव की काउंटिंग के दौरान भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर पथराव कर दिया. इस पत्थरबाजी में दारोगा सहित 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए. इसके बाद मौके पर पीएसी समेत भारी तादाद में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक नारसन ब्लॉक पंचायत चुनाव की मतगणना मंगलौर मंडी परिसर में की जा रही थी. यहां जिला पंचायत सीट पर भीम आर्मी का एक प्रत्याशी मतगणना में हार गया. भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध शरू कर दिया और फिर से मतगणना करवाए जाने की मांग की. दोबारा मतगणना हुई और प्रत्याशी इस बार भी हार गया. इस पर समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया. अधिकारियों ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन काफी मशक्कत के बाद भी वे नहीं माने.
पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच झड़प
मौके पर भीम आर्मी संस्थापक चंद्रशेखर आजाद, भीम आर्मी प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह और उनके समर्थकों की भारी भीड़ जमा हो गई. चंद्रशेखर के नेतृत्व में कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए. पुलिसकर्मियों और अधिकारियों ने उन्हें वहां से जाने के लिए कहा तो कार्यकर्ता इसका विरोध करने लगे. इसके बाद पुलिसकर्मियों और भीम आर्मी कार्यकर्ताओं के बीच बहस होने लगी.
पुलिस ने खुद को भीड़ से बचाया
देखते ही देखते भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने पुलिस के ऊपर जमकर पथराव शुरू कर दिया. बमुश्किल पुलिस ने खुद को भीड़ से बचाया. इस पथराव में मंगलौर कस्बा चौकी इंचार्ज मनोज गैरोला समेत 4 पुलिसकर्मी घायल हो गए. सभी घायल पुलिस कर्मियों को उपचार के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेजा गया. वहीं मामले की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए. हालात को देखते हुए पीएससी की गाड़ी भी मौके पर रवाना कर दी गई. इस दौरान हाईवे पर भी यातायात बाधित रहा.
शिकायत दर्ज कर की जाएगी कार्रवाई
पथराव में चोटिल हुए पुलिसकर्मियों को देखने के लिए हरिद्वार के एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत भी रुड़की के सिविल अस्पताल पहुंचे. हरिद्वार एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि मंगलौर में मतगणना स्थल पर कुछ लोगों ने पुलिस पर पथराव किया है, जिनका उपचार चल रहा है. सभी असामाजिक तत्वों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
चांदनी क़ुरैशी