बिहार: बहन के अफेयर को लेकर नाराज था भाई, एक दिन प्रेमी को धोखे से बुलाया और फिर...

बिहार के भागलपुर में एक भाई ने अपने बहन के प्रेमी से कुछ इस तरह बदला लिया कि पुलिस भी हैरान रह गई. घटना के बाद आरोपी भाई ने खुद को मास्टरमाइंड बताते हुए गुनाह कबूल लिया. आरोपी ने कहा कि उसे वारदात को अंजाम देने का कोई अफसोस नहीं है.

Advertisement
पुलिस हिरासत में आरोपी. पुलिस हिरासत में आरोपी.

सुजीत झा

  • पटना,
  • 23 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:45 PM IST
  • गमछा से गला घोंटकर मारा, फिर लाश को गंगा में फेंका
  • तीन साथियों के साथ मिलकर वारदात को दिया अंजाम

भागलपुर में बहन के अफेयर से नाराज एक भाई ने अपनी बहन प्रेमी की हत्या कर दी. वारदात के बाद पकड़े जाने पर आरोपी भाई ने कहा कि उसे युवक की हत्या का कोई अफसोस नहीं है. आरोपी भाई ने पुलिस से कहा कि उसने बहन के प्रेमी को मिलने-जुलने से मना किया था. इसके बाद प्रेमी ने गाली-गलौच की थी जिसके चलते उसने बहन के प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया.
 
आरोपी मनोरंजन यादव ने कहा है कि उसकी बहन के साथ काजू नाम के लड़के का अवैध संबंध था. उसने काजू को मना किया था कि उसकी बहन से न मिले, लेकिन वो नहीं माना. उसके बाद मनोरंजन ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर काजू की गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. फिर शव को कहलगांव गंगा तट पर सीढ़ी से गंगा में फेंक दिया. मनोरंजन ने पुलिस के सामने स्वीकार किया है कि उसकी बहन का काजू से अवैध संबंध था, जिसका वो और उसके परिजन विरोध कर रहे थे. लेकिन काजू नहीं मान रहा था. उसके बाद उसने काजू को रास्ते से हटाने का फैसला कर लिया. 

Advertisement

गमछा से गला घोंटकर मारा, फिर लाश को गंगा में फेंका

सबसे पहले मनोरंजन ने काजू को अपने विश्वास में लिया उसके बाद अपने साथियों दिवाकर और रुपेश के साथ जयराम यादव के साथ मिलकर काजू के पास खबर भिजवाया कि उसकी बहन मिलने का इंतजार कर रही है. उसके बाद काजू 3 फरवरी को जीरो माइल थाना क्षेत्र के गोपालपुर से कहलगांव पहुंचा. वहीं पर मौजूद सभी आरोपियों ने पहले उसका गमछे से गला घोंटा और उसकी हत्या कर गंगा में लाश फेंक दिया. 

अपने बेटे के अचानक लापता होने के बाद काजू के पिता अशोक यादव ने 7 फरवरी को जीरोमाइल थाने में काजू के गायब होने की शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के बाद भागलपुर एसएसपी ने मामले को गंभीरता से लिया और जीरोमाइल थाना के साथ तिलकामांझी और सबौर थाने के एसएचओ की टीम बनाकर पूरे मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने सबसे पहले इस मामले में लड़की के फुफेरे भाई दिवाकर को उसके घर से गिरफ्तार किया और उसके बाद मथुरापुर से घटना के मास्टरमाइंड मनोरंजन को गिरफ्तार कर लिया. जीरोमाइल थाने के एएसआई सिकंदर यादव ने बताया कि सभी आरोपियों को फिलहाल न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement