जोमैटो की टी-शर्ट और पीठ पर फूड बैग...डिलीवरी बॉय के वेश में पुलिस की रेकी, झोपड़पट्टी से उठाया बदमाश

Crime News: एक शातिर फरार आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिसकर्मी डिलीवरी बॉय बन गए. उन्होंने इसके लिए जोमैटो-स्विगी की टी-शर्ट और बाइक तक लीं. फिर अपनी पीठ पर फूड सप्लाई का बैग लटकाकर कर मुखबिर के बताए एरिया में लगातार 3 दिन तक चक्कर काटे, तब जाकर रात के अंधेरे में आरोपी को धर दबोचा.

Advertisement
लॉकडाउन में जमानत पर छूटा था बदमाश. लॉकडाउन में जमानत पर छूटा था बदमाश.

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 06 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:37 PM IST

Maharashtra News: मुंबई पुलिस ने एक फरार आरोपी को पकड़ने के लिए डिलीवरी बॉय बनना पड़ा. बैग लटका कर शातिर बदमाश की तलाश में लगातार 3 दिन तक चक्कर काटे. जब पुलिस को पूरा विश्वास हो गया तब आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी का नाम पोपट जाधव और उम्र 29 साल है. इतनी कम उम्र में उसके ऊपर 26 मामले दर्ज हैं. जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद से वह फरार चल रहा था.

Advertisement

एमएचबी पुलिस स्टेशन के पुलिस उप निरीक्षक दीपक हिन्डे के मुताबिक, एक मुखबिर से सूचना मिली कि कई मामलों में फरार आरोपी पोपट जाधव उर्फ बचकाना बोरीवली रेलवे स्टेशन के बाहर रेलवे ट्रेक के पास झोपड़पट्टी में रह रहा है. खबर मिलते ही दीपक हिन्डे पुलिस टीम के साथ काम पर लग गए. 

पुलिसकर्मियों ने डिलीवरी बॉय के कपड़े पहनकर उसके घर पर 3 दिन तक नजर रखी. पुलिस को पता चला कि वह अपने घर से रात में 3:30 बजे तक चर्चगेट जाने वाली ट्रेन पकड़कर निकल जाता है और राम ही 2 बजे की आखिरी ट्रेन से वापस आता है. जब पुलिस को विश्वास हो गया तो पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

एमएचबी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुधीर कुडालकर ने बताया,  पोपट जाधव पिछले 11 साल से एमएचबी पुलिस स्टेशन में लूट के एक मामले में फरार था. वह ट्रेन में  जेब काटने और लूटने का काम शुरू किया था. पोपट उस्मानाबाद से अपने पिता के साथ 13 साल की ही उम्र में मुंबई आया था और यहां आकर लूट-डकैती जैसी वारदातों को अंजाम देने लगा था. 2012 में लूट के हिस्से के बंटवारे को लेकर उसने अपने साथी की पेपरवेट से हमला कर हत्या कर दी और वह जेल चला गया था. 

Advertisement

पोपट जाधव साल 2020 में ही जेल से जमानत पर छूट गया था. लॉकडाउन के समय कई कैदियों को जमानत का लाभ मिला था, जिनमें से यह भी एक था और पुलिस की आंख में धूल झोंककर छिपकर रह रहा था. आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया. 
 

(रिपोर्ट:- शिवशंकर तिवारी)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement