असम में पाकिस्तान समर्थकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, CM बोले- अब तक 73 एजेंट गिरफ्तार

पहलगाम आतंकी हमले और पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने के ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत में लगातार जासूस पकड़े जा रहे हैं. केवल असम में अब तक 73 पाकिस्तानी एजेंट गिरफ्तार किए गए हैं, जिसमें दो लोगों की ताजा गिरफ्तारी हुई है. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने मंगलवार को यह जानकारी दी है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • गुवाहाटी,
  • 20 मई 2025,
  • अपडेटेड 7:07 PM IST

पहलगाम आतंकी हमले और पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने के ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत में लगातार जासूस पकड़े जा रहे हैं. केवल असम में अब तक 73 पाकिस्तानी एजेंट गिरफ्तार किए गए हैं, जिसमें दो लोगों की ताजा गिरफ्तारी हुई है. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने मंगलवार को यह जानकारी दी है.

एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा कि चिरांग और होजई जिलों से एक-एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. मुख्यमंत्री ने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर की तरह राष्ट्र विरोधियों को पकड़ने और उन्हें दंडित करने का हमारा मिशन चल रहा है. 73 पाकिस्तानी एजेंट अब सलाखों के पीछे हैं." असम पुलिस जासूसों के लिए व्यापक अभियान चला रही है.

Advertisement

इससे पहले विपक्षी एआईयूडीएफ विधायक अमीनुल इस्लाम को पहलगाम आतंकी हमले में पाकिस्तान और उसकी मिलीभगत का बचाव करने के लिए देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. इस मामले में जमानत मिलने के बाद उनको राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) के तहत हिरासत में लिया गया. पुलिस हिरासत में उनसे पूछताछ की जा रही है.

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने 2 मई को आतंकी हमले के बाद 'पाकिस्तान जिंदाबाद' का नारा लगाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की धमकी दी थी. वो पहले ही साफ कर चुके हैं कि राज्य में देशद्रोहियों के खिलाफ यह अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक सभी संदिग्धों पर कानूनी शिकंजा नहीं कस लिया जाता. 

यह कार्रवाई राज्य सरकार की राष्ट्रविरोधी ताकतों के प्रति "जीरो टॉलरेंस" की नीति के तहत की जा रही है. सीएम सरमा ने यह भी कहा था कि किसी भी रूप में देश के खिलाफ खड़े होने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी, चाहे वे आम नागरिक हों या जनप्रतिनिधि. 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने हमला किया था.

Advertisement

इस आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे. इनमें ज्यादातर पर्यटक थे. इस हमले के कुछ दिन बाद ही भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में स्थित आतंकी अड्डों पर जबरदस्त हमला किया था. इस हमलों में 100 से अधिक आतंकी मारे गए थे. इसके बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना के ठिकानों और एयरबेस पर भी हमला किया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement