'सपनों के राजकुमार ने धोखा दिया', ठग लिए 33 लाख रुपये, प्रेमी के खिलाफ कोर्ट पहुंची महिला

महिला का कहना है कि प्रेमी ने अपनी मां के कैंसर के इलाज के नाम पर उससे पैसे लिए थे. लेकिन वापस मांगने पर वो टालमटोल करने लगा. जिससे तंग आकर उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी और मामला कोर्ट पहुंच गया. इस मामले में फ़ैसला सुनाते हुए कोर्ट ने प्रेमी को रुपये वापस लौटाने का आदेश दिया है.

Advertisement
महिला ने लगाया प्रेमी पर ठगी का आरोप (Pic: Alison Wood) महिला ने लगाया प्रेमी पर ठगी का आरोप (Pic: Alison Wood)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 26 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 12:19 PM IST

51 साल की एक महिला ने अपने प्रेमी पर 33 लाख रुपये ठगी का आरोप लगाया. महिला का कहना है कि प्रेमी ने अपनी मां के कैंसर के इलाज के नाम पर उससे पैसे लिए थे. पैसे वापस पाने के लिए महिला ने प्रेमी के खिलाफ कोर्ट में केस कर दिया. मामला ब्रिटेन का है. 

दरअसल, 51 साल की एलिसन वुड को 44 साल के उमित सुकू से प्यार हो गया. दोनों साल 2018 में एक पब में मिले थे. सुकू से मिलने के बाद एलिसन को लगा कि उन्हें अपने सपनों का राजकुमार मिल गया है. लेकिन वो गलत साबित हुईं. प्रोफेशनल बॉक्सर रहा सुकू उससे पैसे ऐंठने लगा. 

Advertisement

हद तब हो गई जब एलिसन को पता चला कि उमित सुकू शादीशुदा है. जबकि, उसने खुद को तलाकशुदा बताया था. ऐसे में एलिसन का भरोसा डगमगाने लगा. लेकिन फिर भी वो सुकू से प्यार करने की वजह से उसे लगातार पैसे देते रहीं. जिसका पछतावा उन्हें आजतक है. 

मां के कैंसर के इलाज के नाम पर पैसे ठगे

द मिरर के मुताबिक, एक दिन सुकू ने अपनी मां के कैंसर के इलाज के नाम पर एलिसन से 12 लाख रुपये की मोटी रकम ले ली. लेकिन वापस मांगने पर टालमटोल करने लगा. जिससे तंग आकर एलिसन ने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी और मामला कोर्ट पहुंच गया. 

अक्टूबर 2020 में कोर्ट ने इस मामले में फ़ैसला सुनाते हुए सुकू को 6 लाख रुपये एलिसन को वापस लौटाने का आदेश दिया. गौरतलब है कि उसने बाकी के पैसे उसने पहले ही लौटा दिए थे. हालांकि, एलिसन को अपने पैसे मिल गए हैं लेकिन इस घटना ने उन्हें अंदर तक हिला दिया. 

Advertisement

वह कहती हैं कि मैं सब जानते हुए भी अंजान बनी रही रही और उसे पैसे देते रही. क्योंकि मैं सुकू से बहुत प्यार करती थी. मैं उसके लिए सबकुछ करना चाहती थी. लेकिन वो सिर्फ फायदा उठा रहा था. इस घटना के दो साल बीत जाने के बाद भी वह किसी और शख्स के करीब नहीं जा पाई हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement