नागपुर में कॉलेज छात्रा की बलात्कार के बाद हत्या, कैंप के लिए गई थी पीड़िता

महाराष्ट्र के नागपुर जिले में एक बस स्टैंड के पास 26 वर्षीय कॉलेज छात्रा की बलात्कार के बाद हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. इस मामले में पुलिस ने मृतिका की मां की तहरीर के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

Advertisement

aajtak.in

  • नागपुर,
  • 18 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:05 PM IST

महाराष्ट्र के


जिले में एक बस स्टैंड के पास 26 वर्षीय कॉलेज छात्रा की बलात्कार के बाद हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. इस मामले में पुलिस ने मृतिका की मां की तहरीर के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पीड़िता के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है. पुलिस इस मामले की जांच के साथ आरोपियों की तलाश कर रही है. 

Advertisement

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोमवार सुबह उमरेड शहर में एमआईडीसी बस स्टैंड के पास महिला का शव मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. शव की शिनाख्त के बाद पीड़िता के परिजनों से संपर्क किया गया. उसकी मां के मुताबिक, वो कॉलेज में पढ़ती थी. रविवार सुबह अपनी मां को यह बताकर घर से निकली थी कि वो एक कैंप में जा रही है. शाम को लौटेगी.

पुलिस के अनुसार, जब पीड़िता की मां ने उसे फोन करके उसके ठिकाने के बारे में पूछा तो उसने कहा कि वो उमरेड से करीब 50 किलोमीटर दूर ब्रह्मपुरी में है. इसलिए आज घर नहीं लौटेगी. एक व्यक्ति ने भी पीड़िता की मां से फोन पर बात की और कहा कि वो उसकी बेटी को घर नहीं लौटने देगा. इसके बाद अगले दिन सुबह बरामद किया गया. महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

Advertisement

पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों ने बताया कि महिला की गला घोंटकर हत्या की गई है. हत्या से पहले उसका यौन शोषण भी किया गया है. इस मामले में पीड़िता की मां की तहरीर के आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है. अभी तक आरोपी के बारे में कोई सुराग नहीं मिला है. पुलिस इस मामले की जांच के साथ आरोपी की तलाश में है.

बताते चलें कि जुलाई में महाराष्ट्र के ठाणे जिले में 9 साल की मासूम बच्ची की बलात्कार के बाद हत्या की वारदात सामने आई थी. आरोपी का नाम अभय यादव (42) है, जो कि भिवंडी का रहने वाला है. उसने बच्ची का अपहरण करने के बाद उसके साथ बलात्कार किया, फिर गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद बच्ची के शव को फेंक मौका-ए-वारदात से फरार हो गया था. 

राहगीरों ने बच्ची का शव देखने के बाद पुलिस को सूचित किया. उसने जांच शुरू की और कुछ ही घंटों में आरोपी अभय यादव को गिरफ्तार कर लिया. वहीं एक अन्य मामले में शांति नगर पुलिस ने भौधाद गांव में अपनी पत्नी की हत्या करने और शव को कुएं में फेंकने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था. आरोपी का नाम कंचन दास (36), जबकि मृतिका का नाम लक्ष्मी (28) था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement