ओडिशा के गंजाम जिले के गोपालपुर बीच पर एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां रविवार की रात एक 20 वर्षीय युवती के साथ बीच पर उसके बॉयफ्रेंड के सामने सामूहिक बलात्कार की घटना सामने आई है. पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है. सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
जानकारी के मुताबिक, यह वारदात उस समय हुई जब पीड़िता अपने बॉयफ्रेंड के साथ रज पर्व के मौके पर गोपालपुर बीच घूमने गई थी. दोनों एक शांत और सुनसान जगह पर बैठे थे. उसी समय अचानक करीब तीन मोटरसाइकिलों पर सवार 10 युवकों का एक ग्रुप वहां पहुंच गया. आरोपियों ने पहले उनके फोटो खींचे. उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी. इसके बाद उसके दोस्त को पकड़कर हाथ बांध दिया.
आरोपियों ने युवती के साथ बारी-बारी से सामूहिक बलात्कार किया. इस खौफनाक घटना के बाद पीड़िता किसी तरह अपने दोस्त के साथ नजदीकी गोपालपुर थाने पहुंची. वहां पूरी घटना की जानकारी दी. शिकायत मिलते ही पुलिस तुरंत हरकत में आ गई. पुलिस और फोरेंसिक की टीम मौके पर पहुंची. त्वरित कार्रवाई करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. उनसे हिरासत में पूछताछ की जा रही है.
बरहमपुर के एसपी सरवन विवेक एम. खुद मौके पर पहुंचे. बताया जा रहा है कि सभी आरोपी वयस्क हैं और उनसे गहन पूछताछ की जा रही है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस घिनौनी वारदात में कुछ और युवक भी शामिल हो सकते हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. फिलहाल पीड़िता और सभी आरोपियों की मेडिकल जांच करवाई जा रही है. घटनास्थल के आसपास मौजूद सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है.
अजय कुमार नाथ