शेयर बाजार में निवेश के बहाने साइबर ठगों ने लगाया था 35 लाख का चूना, ऐसे वापस मिले 18 लाख रुपये

पीड़ित बुजुर्ग ने इस मामले में एक प्राथमिकी दर्ज कराई थी और इस मामले को जांच के लिए साइबर सेल के हवाले कर दिया गया था. इसके बाद, पीड़ित के 18,16,245 रुपये उसके खाते में वापस कर दिए गए.

Advertisement
पुलिस अभी भी आरोपी की तलाश में जुटी है पुलिस अभी भी आरोपी की तलाश में जुटी है

अरुण त्यागी

  • ग्रेटर नोएडा,
  • 23 मई 2024,
  • अपडेटेड 7:38 AM IST

यूपी के ग्रेटर नोएडा में रहने वाले एक बुजुर्ग को साइबर ठगों ने लगभग 35 लाख रुपये का चूना लगाया था. लेकिन अब पुलिस और साइबर सेल की जांच शुरू होने के बाद पीड़ित के बैंक खाते में 18 लाख रुपये वापस आ गए हैं. हालांकि ठगी की इस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की कार्रवाई जारी है. 

Advertisement

ग्रेटर नोएडा पुलिस ने इस मामले में जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि अल्फा 2 के रहने वाले 71 वर्षीय बुजुर्ग को शेयर बाजार में निवेश के बहाने धोखा दिया गया था. पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि वरिष्ठ नागरिक ने 35 लाख रुपये की धोखाधड़ी की शिकायत लेकर 3 मार्च को स्थानीय बीटा 2 पुलिस स्टेशन से संपर्क किया था.

पीड़ित बुजुर्ग ने इस मामले में एक प्राथमिकी दर्ज कराई थी और इस मामले को जांच के लिए साइबर सेल के हवाले कर दिया गया था. इसके बाद, पीड़ित के 18,16,245 रुपये उसके खाते में वापस कर दिए गए. पुलिस ने कहा कि बकाया रकम की वसूली और फर्जी शेयर बाजार ऐप के सरगना आरोपी का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है.

पुलिस ने नागरिकों से ऐसे साइबर अपराधों से सावधान रहने का भी आग्रह किया जो निवेश या त्वरित धन के बहाने लोगों को लुभाते हैं. क्योंकि इस तरह की वारदातें आए दिन हमारे सामने आ रही हैं.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement