MP: OLX पर सस्ते iPhone का लालच देकर ठगने वाले गिरोह का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार

ये गिरोह ओएलएक्स पर कम कीमत में आईफोन का विज्ञापन देता था और फोन खरीदने के लिए संपर्क करने वाले को ठगी का शिकार बनाया जाता था.

Advertisement
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी और बरामद मोबाइल फोन पुलिस की गिरफ्त में आरोपी और बरामद मोबाइल फोन

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल,
  • 23 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:38 AM IST
  • भोपाल के पीड़ित की शिकायत पर हुआ खुलासा
  • साइबर क्राइम पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में ओएलएक्स पर विज्ञापन देकर ठगी किए जाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. ठगी का ये खेल सस्ते आईफोन उपलब्ध कराने के नाम पर चल रहा था. भोपाल की साइबर क्राइम ब्रांच पुलिस की टीम गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ कर रही है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक भोपाल के कोलार निवासी निर्मित निगम ने साइबर क्राइम ब्रांच में शिकायत दी थी कि OLX पर कम कीमत में आईफोन कम्पनी के मोबाइल फोन खरीदने के नाम पर उनके साथ 1 लाख 94 हजार 233 रुपये की ठगी हो गई है. साइबर क्राइम ब्रांच ने इस मामले में अज्ञात मोबाईल नम्बर और खाता धारक के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की.

जांच के दौरान साइबर क्राइम ब्रांच ने तकनीकी एनालिसिस और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों के आधार पर गाजियाबाद से शाहरूख अख्तर नाम के एक आरोपी को पकड़ा. आरोपी के कब्जे से पांच मोबाइल फोन, दो डेबिट कार्ड और छह सिमकार्ड जब्त किए गए हैं. आरोपी की ओर से इस घटना में उपयोग किए गए बैंक खातों के बारे में जानकारी भी पुलिस टीम ने ली है. इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में साइबर क्राइम ब्रांच की टीम छापेमारी कर रही है.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक आरोपी ने पूछताछ में बताया कि OLX पर कम कीमत में आईफोन के मोबाइल फोन उपलब्ध कराने का विज्ञापन देते थे. ग्राहकों की ओर से संपर्क किए जाने पर उन्हें आईफोन के मोबाईल की फोटो और फर्जी बिल तैयार कर भेज दिया जाता था. ग्राहकों के भरोसे का फायदा उठाकर, ग्राहकों से पिनकोड पर डिलेवरी न होना, गेटपास, डिलीवरी फीस और अन्य चार्ज के नाम पर मोटी रकम ऐंठी जाती थी और फोन भी नहीं दिया जाता था.

साइबर क्राइम ब्रांच ने जारी की एडवाइजरी

ठगी का ये मामला सामने आने के बाद साइबर क्राइम ब्रांच ने एडवाइजरी जारी कर कहा है कि केवल ऑफिशियल, रजिस्टर्ड ब्रांड स्टोर से ही खरीदारी करें. सामान खरीदने और बेचने वाले सोशल पेज, मोबाइल एप्लिकेशन से खरीदारी करते समय हमेशा सावधानी बरतें. कम कीमत और लुभावने ऑफर देने वाले फर्जी विज्ञापनों से बचें. सामान की वास्तविकता और सही कीमत की जानकारी प्राप्त करें.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement